view all

रणजी ट्रॉफी राउंड-अप: सुरेश रैना के फ्लॉप शो की वजह से यूपी की हार

तीसरे राउंड के आखिरी दिन कई मैचों के नतीजे आए, श्रेयस अय्यर ने जड़ा शतक, शहबाज नदीम ने लिख झारखंड की जीत की पटकथा

FP Staff

रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन के तीसरे राउंड के आखिरी दिन यूपी के कप्तान सुरश रैना क फ्लॉप होने का खामियाजा उनकी टीम को भुगतना पड़ा.  महाराष्ट्र के खिलाफ यूपी को 31रन से हार का सामना करना पड़ा. जीत के लिए 324 रन के टारगेट के सामने यूपी की टीम 292 रन बनाकर आउट हो गई. यूपी के कप्तान सुरेश रैना के बल्ले से महज 5 रन ही निकल सके.  वहीं आखिरी दिन झारखंड के लिए शाहबाज  नदीम ने 6 विकेट झटक कर अपनी टीम की हरियाणा के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाई. श्रेयस अय्यर ने भी जोरदार शतक जमाया.

चौथे दिन का राउंड-अप इस तरह से रहा -


महाराष्ट्र बनाम  उत्तर प्रदेश

महाराष्ट्र ने 31 रनों से मैच में विजय हासिल की. महाराष्ट्र की पहली पारी में बनाए 312 रनों के जवाब में यूपी की टीम 271 रनों पर सिमट गई. दूसरी पारी महाराष्ट्र ने 7 विकेट पर 282 रन बनाकर घोषित की. इसके बाद यूपी की टीम 324 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 292 रनों पर सिमट गई. चिराग खुराना ने 6 विकेट चटकाए.

पंजाब बनाम गोवा

पंजाब के पहली पारी में बनाए 35 रनों के जवाब में गोवा की पहली पारी 246 रनों पर सिमट गई. फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में 256 रन पर पारी समाप्त होने के बाद गोवा एक पारी और 133 रनों से मैच हार गया. विनय चौधरी और रघु शर्मा ने 3-3 विकेट चटकाए.

असम बनाम रेलवे

रेलवे ने असम को एक पारी और 184 रनों से हरा दिया. असम ने पहली पारी में 244 रन बनाए, जवाब में रेलवे ने 483 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके बाद असम की दूसरी पारी 55 रनों पर सिमट गई और वे पारी से हार गए. रेलवे की ओर से दूसरी पारी में अनुरीत सिंह ने 5 विकेट झटके.

कर्नाटक बनाम हैदराबाद

कर्नाटक ने हैदराबाद को 59 रनों से मैच हरा दिया. 380 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में हैदराबाद की टीम 320 रन बनाकर आउट हो गई.

हरियाणा बनाम  झारखंड

झारखंड ने हरियाणा को 10 विकेट से करारी मात दी. पहली पारी में हरियाणा ने 208 रन बनाए जिसके जवाब में झारखण्ड ने 425 रनों पर पारी घोषित की. दूसरी पारी में हरियाणा ने 296 रन बनाए और झारखण्ड ने बिना किसी नुकसान के 80 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. शाहबाज नदीम ने 6 विकेट झटके.

केरल बनाम राजस्थान

केरल के पहली पारी में बनाए गए 335 रनों के जवाब में राजस्थान की पारी 243 रनों पर समाप्त हो गई. दूसरी पारी में केरल ने 4 विकेट पर 250 रन बनाए और राजस्थान की टीम 343 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 211 रनों पर आउट हो गई.

मुंबई बनाम तमिलनाडु

यह मैच ड्रॉ रहा.. मुंबई ने पहली पारी में 374 रन बनाए जिसके जवाब में तमिलनाडु ने 450 रन बनाए. दूसरी पारी में मुंबई ने 5 विकेट पर 371 रन बनाए, श्रेयस अय्यर ने शतक जमाया और मैच ड्रॉ हो गया.

हिमाचल प्रदेश बनाम  सेना

हिमाचल ने सेना को 97 रनों से पराजित कर दिया. हिमाचल ने पहली पारी में 364 रन बनाए जिसके जवाब में सेना ने 215 रन बनाए. इसके बाद हिमाचल ने दूसरी पारी 9 विकेट पर 176 रन बनाकर घोषित की. 326 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सेना की टीम 228 रनों पर आउट हो गई और मैच हार गई. हिमाचल के गुरविंदर सिंह ने दूसरी पारी में 6 विकेट झटके.

छत्तीसगढ़ बनाम विदर्भ

यह मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गया. पहले बल्लेबाजी कर छत्तीसगढ़ ने 489 रन बनाए. इसके बाद विदर्भ ने 435 रन बनाए. दूसरी पारी में छत्तीसगढ़ ने 9 विकेट पर 195 रन बनाए और मैच ड्रॉ हो गया.

आंध्र प्रदेश बनाम  ओडिशा

आंध्रा के पहली पारी में बनाए 584/5 के स्कोर के बाद ओडिशा की पहली पारी 391 रनों पर समाप्त हुई. फॉलोऑन खेलते हुए ओडिशा ने 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाकर पारी की हार बचाने के अलावा मैच ड्रॉ करा लिया. आंध्र प्रदेश के भार्गव भट्ट ने दूसरी पारी में 4 विकेट झटके.