view all

रणजी ट्रॉफी राउंडअप: क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक के खिलाफ मुश्किल में मुंबई

मध्य प्रदेश के खिलाफ मजबूत स्थिति में दिल्ली, बंगाल ने मोजूदा चैंपियन गुजरात को मुश्किल में डाला

Bhasha

श्रेयष गोपाल के चौथे फर्स्ट क्लास शतक की बदौलत कर्नाटक ने पहली पारी में 570 रन के साथ रणजी ट्राफी क्वार्टर फाइनल के तीसरे दिन मुंबई के खिलाफ 397 रन की विशाल बढ़त हासिल कऱ ली है.

चौबीस साल के श्रेयष ने 274 गेंद में 11 चौकों की मदद से नाबाद 150 रन बनाए. वह कर्नाटक की पहली पारी के शतक जड़ने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे. टीम के लिए 11वें नंबर के बल्लेबाज अरविंद श्रीनाथ (51) सहित चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े.


दूसरी पारी में भी 41 बार के चैंपियन मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 44 ओवर में 120 रन तक तीन विकेट गंवा दिए थे.

मुंबई की टीम अब भी कर्नाटक से 277 रन से पीछे है जबकि उसके सिर्फ सात विकेट शेष हैं.

मुंबई ने दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाजों पृथ्वी शा (14) और जय बिस्टा (20) तथा अखिल हेरवादकर (26) के विकेट गंवाए हैं.

बंगाल ने बनाई बड़ी बढ़त

बंगाल ने रणजी ट्राफी के क्वाटर्र फाइनल मुकाबले के तीसरे दिन गत चैम्पियन गुजरात को पहली पारी में 224 रन पर समेटने के बाद स्टंप तक दूसरी पारी में एक विकेट पर 177 रन बनाकर कुल 307 रन की बढ़त हासिल कर ली.

बंगाल की टीम 354 रन पर सिमट गई थी. पहली पारी के शतकवीर अभिमन्यु ईश्वरन 93 रन और रितिक चटर्जी 40 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. ईश्वरन अभी तक 218 गेंद में अपनी पारी में 12 चौके जमा चुके हैं जबकि चटर्जी ने 103 गेंद में पांच चौके से 40 रन बनाए.

बंगाल के अशोक डिंडा, ईशान पोरेल और बोदुपल्ली अमित ने तीन तीन विकेट हासिल किये.

विदर्भ बनाम केरल

तेज गेंदबाज रजनीश गुरबानी के पांच विकेट की बदौलत केरल को पहली पारी में 176 रन पर समेटने के बाद विदर्भ ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 77 रन के साथ रणजी ट्राफी क्वार्टर फाइनल के तीसरे दिन अपनी कुल बढ़त को 147 रन तक पहुंचा दिया.

गुरबानी (38 रन पर पांच विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने केरल की टीम पहली पारी में 176 रन ही बना सकी जिससे विदर्भ ने 80 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की.

केरल की ओर से जलज सक्सेना ने सर्वाधिक 40 रन बनाए. संजू सैमसन (32), रोहन प्रेम (29) और कप्तान सचिन बेबी (29) भी अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे.

दिल्ली बनाम मध्यप्रदेश

दिल्ली ने रणजी ट्राफी क्वार्टरफाइनल में मध्यप्रदेश पर पहली पारी में 67 रन की बढ़त हासिल करने के बाद स्टंप तक दूसरी पारी में उसके 47 रन पर दो विकेट झटक लिए.

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक शुभम शर्मा 25 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे जबकि पुनीत दाते ने खाता नहीं खोला था.

मध्य प्रदेश की दूसरी पारी की शुरूआत अच्छी नहीं रही. चौथे ही ओवर में रजत पाटीदार (05) आउट हो गये. इसके बाद अंकित दाने 16 रन बनाकर रन आउट हो गए. दिल्ली के पहली पारी के 405 रन के हिसाब से 20 रन से पिछड़ रही है.