view all

रणजी ट्रॉफी :  पृथ्वी शॉ ने सत्र का तीसरा शतक जड़कर मुंबई को संभाला

आंध्र के खिलाफ पहले दिन छह विकेट पर 248 रन बनाए

Bhasha

युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए वर्तमान रणजी सत्र का तीसरा शतक जमाया, जिससे मुंबई ने शुरूआती झटकों के बावजूद ओंगोल में आंध्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के पहले दिन छह विकेट पर 248 रन बनाए.

पिछले तीन मैचों में दो शतक और एक अर्धशतक जड़ने वाले 18 वर्षीय शॉ ने 114 रन बनाए. उन्होंने यह पारी ऐसे समय में खेली जबकि दूसरे छोर से मुंबई का शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया था. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने वाले मुंबई का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 64 रन था.


शॉ को यहां से सिद्धेष लाड (86) के रूप में अच्छा सहयोगी मिला. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 125 रन जोड़े. शॉ के आउट होने से यह साझेदारी टूटी. उन्होंने अपनी पारी में 173 गेंदें खेली तथा 14 चौके और एक छक्का लगाया. श्रेयस अय्यर और कप्तान आदित्य तारे खाता भी नहीं खोल पाए. स्टंप उखड़ने के समय अभिषेक नायर 21 रन पर खेल रहे थे जबकि धवल कुलकर्णी को अभी खाता खोलना है. आंध्र की तरफ से बी अयप्पा ने तीन और डीपी विजयकुमार ने दो विकेट लिए.

मयंक लगातार तीसरे शतक से चूके,  कर्नाटक की शानदार शुरूआत

सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल लगातार तीसरे मैच में शतक से चूक गए, लेकिन उनकी और शीर्ष क्रम के तीन अन्य बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों के दम पर कर्नाटक ने शुक्रवार को कानपुर में उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच में शानदार शुरूआत करके पहले दिन तीन विकेट पर 327 रन बनाए.

महाराष्ट्र के खिलाफ नाबाद 304 और दिल्ली के खिलाफ 176 रन बनाने वाले अग्रवाल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 76 गेंदों पर 16 चौकों की मदद से 90 रन बनाए. अपना दूसरा मैच खेल रहे निश्चल अभी 90 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. इनके अलावा अनुभवी करूण नायर (62) और मनीष पांडे (नाबाद 63) ने भी अर्धशतक जमाए

निश्चल ने नायर के साथ तीसरे विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की, जबकि पांडे के साथ वह अब तक 91 रन जोड़ चुके हैं. उन्होंने 221 गेंदों का सामना 13 चौके लगाए हैं. उत्तर प्रदेश के कप्तान सुरेश रैना ने आठ गेंदबाजों का उपयोग किया जिसमें वह स्वयं भी शामिल हैं. उसकी तरफ से मध्यम गति के गेंदबाज ध्रुव प्रताप सिंह ने अब तक 74 रन देकर दो, जबकि अक्षदीप नाथ ने 27 रन देकर एक विकेट लिया है.

गजा की घातक गेंदबाजी, राजस्थान 153 रन पर ढेर

मध्यम गति के गेंदबाज चिंतन गजा ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 40 रन देकर आठ विकेट लिए जिससे गुजरात ने राजस्थान को रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में 153 रन पर आउट कर दिया. सूरत में गुजरात ने इसके जवाब में अच्छी शुरुआत करते हुए पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 90 रन बनाए हैं और वह राजस्थान से केवल 63 रन पीछे है जबकि उसके नौ विकेट बचे हुए हैं. समित गोहल (46) दिन के आखिरी ओवर में आउट हुए. उस समय दूसरे सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल 34 रन पर खेल रहे थे.

इससे पहले राजस्थान का पहले बल्लेबाजी का फैसला सही साबित नहीं हुआ. उसने छह विकेट 62 रन पर गंवा दिए थे. इसके बाद तारजिंदर सिंह (45) और राजेश बिश्नोई (43) ने सातवें विकेट के लिए 70 रन जोड़े.

अन्य मुकाबलों के पहले दिन का स्कोर

दिल्ली बनाम महाराष्ट्र (ग्रुप ए)- दिल्ली

दिल्ली (पहली पारी) – 260/4 (नितीश राणा 110, रिषभ पंत 99, चिराग खुराना 2/71)

हैदराबाद बनाम असम (ग्रुप ए)- गुवाहाटी

हैदराबाद (पहली पारी) – 289/8 (अंबाती रायडू 83, बावोनाका संदीप 84, राहुल सिंह 3/54)

ओडिशा बनाम बड़ौदा (ग्रुप सी)- वडोदरा

बड़ौदा (पहली पारी) –81/0  (केदार देवधर 43, आदित्य वागमोड़े 36)

सेना बनाम छत्तीसगढ़ (ग्रुप डी)- रायपुर

छत्तीसगढ़ (पहली पारी)- 139/10 (मनोज सिंह 53, आशुतोष सिंह 28, दिवेश पठानिया 4/45). सेना (पहली पारी)- 39/0 (रवि चौहान 21, नरेंद्र कुमार 17)

गोवा बनाम विदर्भ (ग्रुप डी)- पोरवोरिम

गोवा (पहला पारी) – 239/10 (किनान वज 72, स्वपनिल असनोडकर 28, अक्षय वखरे 4/50)

जम्मू-कश्मीर बनाम हरियाणा (ग्रुप बी) – रोहतक

हरियाणा (पहली पारी) – 119/7 (हिमांशु राणा 35,  रजत पालीवाल 23, मोहम्मद मुदासिर 4/34)

केरल बनाम सौराष्ट्र (ग्रुप बी)- थुंबा

केरल (पहली पारी)- 225/10 (संजू सैमसन 68, सलमान निजर 28, धर्मेंद्रसिह जडेजा 6/112, जयदेव उनादट 2/33). सौराष्ट्र (पहली पारी)- 37/0 (रॉबिन उथप्पा नाबाद 20, स्नेहल पटेल नाबाद 16)

तमिलनाडु बनाम मध्य प्रदेश (ग्रुप सी)- इंदौर

मध्य प्रदेश (पहली पारी) – 77/5 (देवेंद्र बुंदेला 20, कृष्णमूर्ति विगनेश 3/10)

पंजाब बनाम बंगाल (ग्रुप डी)- अमतसर

पंजाब (पहली पारी) – 147/10 (शुभमन गिल 63, अभिषेक गुप्ता 15, प्रदीप प्रमाणिक 3/41). बंगाल (पहली पारी)- 76/0 (अभिषेक रमन 42, अभिमन्यु 33)