view all

रणजी ट्रॉफी फाइनल: मुंबई ने की वापसी

गुजरात के खिलाफ मुंबई की बढ़त 108 रन, सात विकेट सुरक्षित

FP Staff

श्रेयस अय्यर (82) और सूर्यकुमार यादव के बीच साझेदारी ने रणजी ट्रॉफी फाइनल में मुंबई के लिए वापसी की उम्मीदें जगा दी हैं. इन दोनों के बीच 127 रन की साझेदारी हुई. मुंबई ने इंदौर में चल रहे इस मुकाबले में तीन विकेट पर 208 रन बना लिए हैं. मैच में अभी दो दिन का वक्त बाकी है. अभी उसकी बढ़त 108 रन की है.

इससे पहले गुजरात ने 328 रन बनाकर मुंबई पर 100 रन की बढ़त बनाई थी. मुंबई की पारी शुरू हुई, तो ऐसा लगा जैसे पृथ्वी शॉ एक ही दिन में मैच का फैसला करना चाहते हैं. 17 साल के इस युवा ने आरपी सिंह और रुश कलारिया पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने 35 गेंद में 45 रन बनाए. हालांकि इस जोश में वो  आउट हुए. लंच तक मुंबई का स्कोर दो विकेट पर 66 था.


इसके बाद अय्यर और सूर्यकुमार ने कमान संभाली. दोनों ने रक्षात्मक अंदाज अपनाया. खासतौर पर सूर्यकुमार यादव, जो 175 गेंदों में 45 रन बनाकर नॉट आउट हैं. अय्यर ने जरूर बीच-बीच में आक्रामक रुख अपनाया. उनके 82 रन में दो छक्के और नौ चौके शामिल थे. दिन का खेल खत्म होने तक सूर्य कुमार यादव के साथ कप्तान आदित्य तारे 13 रन बनाकर नॉट आउट थे. गुजरात के लिए चिंतन गाजा ने तीन विकेट लिए.

इससे पहले गुजरात ने 291 पर छह से आगे खेलना शुरू किया. कल के स्कोर पर ही उनका सातवां विकेट गिर गया. मुंबई ने 37 रन में ही चार विकेट खो दिए थे. शरदुल ठाकुर ने चार विकेट लिए. बलविंदर संधू और अभिषेक नायर को तीन-तीन कामयाबी मिलीं.

संक्षिप्त स्कोर :  मुंबई 228 और तीन पर 208 (श्रेयस अय्यर 82, चिंतन गाजा 3-54), गुजरात पहली पारी 328 (पार्थिव पटेल 90, शरदुल ठाकुर 4-34)