view all

रणजी ट्रॉफी : दिल्ली ने रेलवे को पारी और 105 रन से हराया

मनन शर्मा ने तीन और विकास मिश्रा ने चटकाए चार विकेट

FP Staff

स्पिनर मनन शर्मा और विकास मिश्रा ने एक घंटे के भीतर चार विकेट लिए जिससे दिल्ली ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए लीग मैच में रेलवे को पारी और 105 रन से हरा दिया. पारी के अंतर से मिली जीत के कारण दिल्ली को एक बोनस अंक समेत कुल सात अंक मिले. अब वह दो मैचों में 10 अंक लेकर ग्रुप ए में शीर्ष पर है. मनन को उनके शतक और सात विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

अपने कल के स्कोर छह विकेट पर 157 रन से आगे खेलते हुए रेलवे की टीम दूसरी पारी में 206 रन पर आउट हो गई. मनन ने 17 ओवर में 67 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि मिश्रा ने 19. 5 ओवर में 37 रन देकर चार विकेट चटकाए.


रेलवे ने दिल्ली के 447 रन के जवाब में पहली पारी में 110 रन बनाए थे. वह अपने कल के स्कोर में सिर्फ 49 रन जोड़ सकी और आखिरी तीन विकेट सिर्फ एक रन के अंतर पर गिर गए. कप्तान ईशांत शर्मा ने अविनाश यादव को 14 रन पर आउट किया जिससे रेलवे का स्कोर सात विकेट पर 165 रन हो गया.

अनुरीत सिंह ने 32 गेंद में 27 रन बनाए और नितिन भिल्ले के साथ 40 रन जोड़े. अपनी पारी में अनुरीत ने चार चौके और एक छक्का जड़ा. मिश्रा ने उन्हें बोल्ड किया जबकि भिल्ले को मनन ने विकेट के पीछे अनुज रावत के हाथों लपकवाया.

दिल्ली : पहली पारी- 447/10 (मनन शर्मा-136, नितीश राणा-89, अनुप्रीत 4/92)

रेलवे : पहली पारी- 136/10 (शिवकांत शुक्ला-29, मनन शर्मा- 4/50  इशांत शर्मा- 3/20)

रेलवे : दूसरी पारी – 206/10 (नितिन भिल्ले-73, विकास मिश्रा- 4/37, मनन शर्मा 3/67)

परिणाम- दिल्ली पारी और 105 से जीता

अन्य मैचों का संक्षिप्त स्कोर

छत्तीसगढ़ बनाम बंगाल

बंगाल : पहली पारी - 529/7 (कौशिक घोष- 114, सुदीप चटर्जी 118, शुभम सिंह – 4/162)

छत्तीसगढ़ : पहली पारी - 110/10 (आशुतोष सिंह – 51, अशोक डिंडा-7/21, मोहम्मद शमी- 2/44)

छत्तीसगढ़ : दूसरी पारी- 259/10 (अभिमन्यु चौहान-115, आशुतोष सिंह-71, मोहम्मद शमी- 6/61)

परिणाम- बंगाल पारी और 160 रनों से जीता

कर्नाटक बनाम असम

असम : पहली पारी- 145/10 (गोकुल शर्मा - 55, कृष्णअप्पा- 4/20)

कर्नाटक : पहली पारी- 469/6 ( कृष्णअप्पा- 149, रविकुमार-123, स्वरुपम-3/80)

असम : दूसरी पारी- 203/10 (गोकुल शर्मा-66, शिवशंकर रॉय-44,विनय कुमार- 4/31 )

परिणाम- कर्नाटक पारी और 121 रनों से जीता

राजस्थान बनाम झारखंड

राजस्थान : पहली पारी -423/10 (अमित कुमार-107, तजिंदर सिंह-134, सनी गुप्ता-3/76)

झारखंड : पहली पारी- 265/10 (सौरभ तिवारी-56, इशान किशन-50, पंकज सिंह- 4/48)

झारखंड : दूसरी पारी – 332/6 (नजीम सिद्दीकी-100, पंकज सिंह- 3/53)

परिणाम- मैच ड्रॉ

गुजरात बनाम केरल

केरल : पहली पारी - 208/10 (संजू सैमसन -51)

गुजरात : पहली पारी -307/10 (चिराग गांधी-91, समित गोहेल-69, जलज सक्सेना-3/95)

केरल : दूसरी पारी- 203/10, (अरुण कार्तिक-69, सचिन बेबी-59, सिद्धार्थ देसाई- 80/6)

गुजरात : दूसरी पारी -108/6 (प्रियंक पांचाल- 30)

परिणाम- गुजरात चार विकेट से जीता

बड़ौदा बनाम आंध्र प्रदेश

बड़ौदा : पहली पारी- 373/10 (केदार देवधर – 93, स्वप्निल सिंह-88, बंडारु अयप्पा-4/69)

आंध्र प्रदेश : पहली पारी- 554/10 (हनुमा विहारी- 150, रिकी -145, अतीत सेठ- 5/77)

बडौदा : दूसरी पारी : 195/6 (विष्णु सोलंकी-68, आदित्य वागमोड़े-56, अश्विन हेबर- 2/62)

परिणाम- मैच ड्रॉ

मध्यप्रदेश बनाम मुंबई

मध्यप्रदेश : पहली पारी – 409/10 (नमन ओझा- 180, अंकित शर्मा-67, आकाश पार्कर- 4/70)

मुंबई : पहली पारी- 440/10 (जय गोकुल-135, सूर्यकुमार-91, मिहिर-2/105)

मध्यप्रदेश : दूसरी पारी : 145/6 (अंकित शर्मा-52, नमन ओझा-38, विजय गोहिल-2/30)

परिणाम- मैच ड्रॉ

तमिलनाडु बनाम त्रिपुरा

त्रिपुरा : पहली पारी- 258/10 (समित पटेल- 99, यशपाल सिंह-96, कृष्णमूर्ति विग्नेश- 4/41)

तमिलनाडु : पहली पारी- 357/4 (वॉशिंगटन -159, बाबा इंद्रजीत-89, अभिजीत सरकार- 2/42)

त्रिपुरा : दूसरी पारी : 91/3 (समित पटेल-35, राहिल शाह-30/2)

परिणाम- मैच ड्रॉ

हिमाचल प्रदेश बनाम गोवा

गोवा : पहली पारी- 255/10 (रितुराज- 55, दर्शन – 35, पंकज जयसवाल-4/59)

हिमाचल प्रदेश : पहली पारी – 625/7 (अंकुश बेंस-143, निखिल – 127, फेलिक्स- 2/83)

गोवा : दूसरी पारी – 426/2 ( सुमिरन अमोनकर-137, स्वप्निल असनोडकर- 167)

परिणाम- मैच ड्रॉ

हैदाराबाद बनाम उत्तर प्रदेश

परिणाम - मैच रद्द

(आउटफील्ड गीली होने के कारण चार दिन भी नहीं हुआ खेल)