view all

रणजी ट्रॉफी : पुजारा का रिकॉर्ड दोहरा शतक, सौराष्ट्र ने कसा शिकंजा

प्रथम श्रेणी मैचों में सर्वाधिक दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने चेतेश्वर

FP Staff

चेतेश्वर पुजारा गुरुवार को प्रथम श्रेणी मैचों में सर्वाधिक दोहरे शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए. उनके इस रिकॉर्ड प्रदर्शन से सौराष्ट्र ने राजकोट में झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी क्रिकेट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली.

पुजारा ने 204 रन बनाए जो उनका प्रथम श्रेणी मैचों में 12वां दोहरा शतक है. इस तरह से उन्होंने विजय मर्चेंट (11 दोहरे शतक) का रिकॉर्ड तोड़ा. केएस रणजीतसिंहजी ने 14 दोहरे शतक लगाए हैं, लेकिन वह इंग्लैंड की तरफ से खेला करते थे.


सौराष्ट्र के कप्तान पुजारा ने अपनी पारी में 355 गेंदों का सामना किया और 28 चौके लगाए. उनके अलावा चिराग जानी ने 108 रन की पारी खेली. इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 210 रन की साझेदारी की जिससे सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 553 रन बनाकर समाप्त घोषित की.

इसके जवाब में झारखंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही. उसने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 52 रन बनाए हैं. झारखंड अभी सौराष्ट्र से 501 रन पीछे है. सौराष्ट्र की तरफ से दोनों विकेट जयदेव उनादकट ने लिए.

गंभीर का अर्धशतक, पर दिल्ली का मध्यक्रम लड़खड़ाया

सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और ध्रुव शोरे के अर्धशतकों के बावजूद दिल्ली मध्यक्रम लड़खड़ाने के कारण उत्तर प्रदेश के खिलाफ ग्रुप डी मैच में पहली पारी में बढ़त बनाने के लिए संघर्षरत है. दिल्ली के पालम मैदान पर दिल्ली ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 228 रन बनाए और वह उत्तर प्रदेश से अभी 63 रन पीछे है जिसने सुबह अपनी पहली पारी में 291 रन बनाए.

गंभीर (86) ने उन्मुक्त चंद (21) के साथ पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़कर दिल्ली को अच्छी शुरुआत दिलाई. इसके बाद उन्होंने शोरे (नाबाद 65) के साथ दूसरे विकेट के लिए 66 की साझेदारी की. गंभीर हालांकि बायें हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार (3-74) की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे.

इसके बाद मिलिंद कुमार खाता खोले बिना पवेलियन लौटे, जबकि ऋषभ पंत 23 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हो गए. मनन शर्मा (09) और नितीश राणा (13) टिककर नहीं खेल पाए. स्टंप उखड़ने के समय शोरे के साथ पुलकित नारंग चार रन पर खेल रहे थे.

इससे पहले उत्तर प्रदेश ने सुबह आठ विकेट पर 270 रन से आगे खेलना शुरू किया. गुरुवार की उसकी पारी का आकर्षण उपेंद्र यादव (67) का अर्धशतक रहा. दिल्ली की तरफ से इशांत शर्मा और नवदीप सैनी ने तीन-तीन विकेट लिए.

अन्य मैचों के दूसरे दिन का स्कोर

छत्तीसगढ़ बनाम पंजाब (ग्रुप डी)- रायपुर

छत्तीसगढ़ (पहली पारी)- 238 ऑलआउट (विशाल सिंह 76, जतिन सक्सेना 52, सुमित रूईकर 50, मनप्रीत गोनी 4-41, विनय चौधरी 3-56). पंजाब (पहली पारी)- 481-6 (अनमोलप्रीत सिंह नाबाद 171, गुरकीरत सिंह 111, जीवनजोत सिंह 75, सौरभ खरवार 3-90, प्रतीक सिन्हा 2-87)

जम्मू-कश्मीर बनाम केरल (ग्रुप बी) - थुंबा

केरल (पहली पारी)- 219 ऑलआउट (संजू सैमसन 112, अरुण कार्तिक 35, परवेज रसूल 6-70, मुदस्सिर 2-25, अजीज सोफी 2-75). जम्मू-कश्मीर (पहली पारी)- 173 ऑलआउट (शुभम खजूरिया 41, बंदीप सिंह 39, केसी अक्षय 4-37, एस जोसेफ 3-43, जलज सक्सेना 3-57). केरल (पहली पारी)- 45-1 (जलज सक्सेना नाबाद 16)

सेना बनाम विदर्भ ( ग्रुप डी) - नागपुर

विदर्भ (पहली पारी)- 385 ऑलआउट (फैज फजल 136, गणेश सतीश 78, रसंजय रामास्वामी 55, वसीम जाफर 34, मुजफ्फरुद्दीन खालिद 2-82, एन तंवर 2-82). सेना (पहली पारी)- (राहुल सिंह नाबाद 57, रवि चौहान 44, रवि वाखरे 3-43, कर्ण शर्मा 1-30)

बंगाल बनाम हिमाचल प्रदेश (ग्रुप डी)- कोलकाता

बंगाल (पहली पारी)- 419 ऑलआउट (अभिषेक रमन 176, मनोज तिवारी 123, रिषि धवन 4-86 सिद्धार्थ पंकज जायसवाल 3-83). हिमाचल (पहली पारी)- 165-5 (प्रियांशु खंडूड़ी 52, अमित वर्मा 64, मोहम्मद शमी 2-74, अशोक डिंडा 2-39)

कर्नाटक बनाम महाराष्ट्र (ग्रुप ए)- पुणे

महाराष्ट्र (पहली पारी)- 245 ऑलआउट (राहुल त्रिपाठी 120, नौशाद शेख 69, विनय कुमार 6-59, प्रवीण देशपांडे 2-38). महाराष्ट्र (पहली पारी)- 461-2 (मयंक अग्रवाल नाबाद 219, आर समर्थ 119, करुण नायर नाबाद 56)

आंध्र प्रदेश बनाम मध्यप्रदेश (ग्रुप सी)- विजयनगरम

मध्य प्रदेश (पहली पारी) - 321 ऑलआउट (हरप्रीत सिंह भाटिया 88, शुभम शर्मा 60, , नमन ओझा 24, पृथ्वीराज यार्रे 4-56). आंध्र प्रदेश (पहली पारी) - 177-5 (हनुमा विहारी 77, बी सुमंत 57, मयंक हिरवानी 2-33)

त्रिपुरा बनाम बड़ौदा (ग्रुप सी)- वडोदरा

बड़ौदा (पहली पारी) - 521 ऑलआउट (विष्णु सोलंकी 116, अभिजीत करमबेलकर 86, अतीत सेठ नाबाद 95, एमजी पटेल 76, राना दत्ता 2-43, गुरिंदर सिंह 2-134)