view all

रणजी ट्रॉफी : रवींद्र जडेजा ने ठोका करियर का पांचवां दोहरा शतक

जम्मू कश्मीर के खिलाफ सौराष्ट्र मजबूत स्थिति में

FP Staff

भारतीय वनडे टीम से बाहर किए गए रवींद्र  जडेजा के रणजी ट्रॉफी में पांचवें दोहरे शतक से विशाल स्कोर खड़ा करने वाले सौराष्ट्र ने राजकोट में जम्मू-कश्मीर के चोटी के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में अपना पलड़ा भारी कर दिया. रवींद्र  जडेजा ने 23 चौकों और दो छक्कों की मदद से 201 रन बनाए.

शनिवार को शेल्डन जैकसन (181)  के साथ चौथे विकेट के लिए 281 रन की साझेदारी निभाकर सौराष्ट्र को शुरुआती झटकों से उबारने वाले इस ऑलराउंडर ने रविवार को विकेटकीपर बल्लेबाज स्नेल पटेल (94) के साथ पांचवें विकेट के लिए 199 रन जोड़े. इससे सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 624 रन के विशाल स्कोर पर समाप्त घोषित की.


जम्मू-कश्मीर ने इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 103 रन बनाए हैं और वह सौराष्ट्र से 521 रन पीछे है. उसकी तरफ से शुभम खजूरिया ने 41 रन बनाए, जबकि कप्तान परवेज रसूल 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. सौराष्ट्र की तरफ से स्पिनर धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने 36  रन देकर तीन और रविंद्र जडेजा ने 20 रन देकर एक विकेट लिया है.

सौराष्ट्र बनाम जम्मू-कश्मीर

सौराष्ट्र : पहली पारी - 624/7 (शेल्डन जैक्सन- 181, रवींद्र जडेजा - 201, वसीम राजा- 3/164)

जम्मू-कश्मीर : पहली पारी- 103/4 (शुभम खजुरिया-41, धर्मेंद्र सिंह- 3/36)

अन्य मैचों का संक्षिप्त स्कोर

छत्तीसगढ़ बनाम बंगाल

बंगाल : पहली पारी - 529/7 (कौशिक घोष- 114, सुदीप चटर्जी 118, शुभम सिंह – 4/162)

छत्तीसगढ़ : पहली पारी - 80/5 (आशुतोष सिंह – 51, मोहम्मद शमी- 2/33/, आशोक डिंडा- 2/6)

रेलवे बनाम दिल्ली

दिल्ली : पहली पारी- 318/6 (मनन शर्मा-136, नितीश राणा-89, अनुप्रीत -4/92)

रेलवे : पहली पारी- 58/5 (शिवकांत शुक्ला-29, इशांत शर्मा- 3/11)

कर्नाटक बनाम असम

असम : पहली पारी- 145/10 (गोकुल शर्मा - 55, कृष्णअप्पा- 4/20)

कर्नाटक : पहली पारी- 427/6 (कृषेणअप्पा- 17, रविकुमार-123, स्वरुपम-3/80)

राजस्थान बनाम झारखंड

राजस्थान : पहली पारी -423/10 (अमित कुमार-107, तजिंदर सिंह-134, सनी गुप्ता-3/76)

झारखंड : पहली पारी- 97/2 (सौरभ तिवारी-56)

गुजरात बनाम केरल

केरल : पहली पारी - 208/10 (संजू सैमसन -51)

गुजरात : पहली पारी -307/9 (चिराग गांधी-91, समित गोहेल-69, जलज सक्सेना-3/95)

बड़ौदा बनाम आंध्र प्रदेश

बड़ौदा : पहली पारी- 373/10 (केदार देवधर – 93, स्पनिल सिंह-88, बंडारु अयप्पा-4/69)

आंध्र प्रदेश : पहली पारी- 190/2 (हनुमा विहारी -71, रिकी -53, अतीत सेठ- 1/41)

मध्यप्रदेश बनाम मुंबई

मध्यप्रदेश : पहली पारी – 409/10 (नमन ओझा- 180, अंकित शर्मा-67, आकाश पार्कर- 4/70)

मुंबई : पहली पारी- 130/1 (जय गोकुल-89, सिद्धेश लाड-22, अंकित-1/29)

 तमिलनाडु बनाम त्रिपुरा

त्रिपुरा : पहली पारी- 258/10 (समित पटेल- 99, यशपाल सिंह-96, कृष्णमूर्ति विग्नेश- 4/41)

तमिलनाडु: पहली पारी- 332/2 (वॉशिंगटन -156, बाबा इंद्रजीत-77, गुरिंदर सिंह -1/61)

पंजाब बनाम विदर्भ

पंजाब : पहली पारी- 161/10 (अभिषेक गुप्ता- 89, ललित यादव-3/47)

विदर्भ : पहली पारी- 419/5 (संजय रामास्वामी- 161, गणेश सतीश-126, अभिषेक- 2/110)

हिमाचल प्रदेश बनाम गोवा

गोवा : पहली पारी- 255/10 (रितुराज- 55, दर्शन – 35, पंकज जयसवाल-4/59)

हिमाचल प्रदेश : पहली पारी – 356/4 (अंकुश बेंस-143, प्रियांशु- 117, फेलिक्स- 2/83)

हैदाराबाद बनाम उत्तर प्रदेश

(आउटफील्ड गीली होने के कारण नहीं हुआ खेल)