view all

क्या दो बार के रणजी चैंपियन कोच की मांग पर गौर फरमाएंगे सेलेक्टर्स!

चंद्रकांत पंडित की कोचिंग में विदर्भ ने लगातार दूसरी बार जीता है रणजी ट्रॉफी का खिताब

Shailesh Chaturvedi

विदर्भ की टीम ने लगातार दूसरी बार रणजी ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा करके यह साबित किया है कि पिछली बार मिली जीत कोई तुक्का नहीं थी बल्कि यह टीम अब भारत के घरेलू क्रिकेट की महाशक्ति बन चुकी है. विदर्भ को चैंपियन बनावाने में अहम भूमिका निभाने वाले कोच चंद्रकांत पंडित अब एक दूसरी बात के लिए परेशान हैं.

कोच चंद्रकांत ने अपनी परेशानी की वजह की खुलासा टाइम ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में किया है . उनका कहना कि लगातार दो बार नेशनल चैंपियन बनने वाली टीम के खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में इंडिया ए की टीम में चुना जाना चाहिए.


उनका कहना है, ‘ मुझे लगता है कि लड़कों को उनके प्रदर्शन के हिसाब से न्याय मिलना चाहिए. पिछले साल हमारे सात लड़के दलीप ट्रॉफी में खेले थे. इस साल सलेक्शन कमेटी को यह सोचना चाहिए के जो टीम इतना जोरदार प्रदर्शन कर रही है उसके खिलाड़ियों में कुछ तो बात होगी. गुजरे वक्त में जब दिल्ली, मुंबई और तमिलनाडु की टीमें ऐसा प्रदर्शन करती थीं तो उनके खिलाड़ियों को नेशनल टीम में सेलेक्ट करके इनाम दिया जाता था. अगर भारतीय टीम में जगह नहीं है तो फिर कम से कम इंडिया में तो विदर्भ के खिलाड़ियों को जगह मिलनी चाहिए नहीं तो नेशनल चैंपियनशिप का कोई मतलब नहीं है.'

कोच चंद्रकांत पंडित के मुताबिक इस सीजन में 912 रन बनाने वाले विदर्भ के बल्लेबाज फैज फजल,  तीन शतक  लगाने वाले विकेटकीपर अक्षय वाडकर और इस साल 55 विकेट लेने वाले फिरकी गेंदबाज आदित्य सरवटे नेशनल टीम में आने के दावेदार हैं.

अब देखना होगा कि लगातार दो बार के रणजी चैंपियन कोच की इस बात पर नेशनल सेलेक्शन कमेटी कितना गौर फरमाती है.