view all

रणजी ट्रॉफी : बड़ौदा ने मुंबई को 171 रन पर ढेर किया, अतीत और लुकमान ने लगाया 'पंच'

खाता भी नहीं खोल पाए पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहाणे

Bhasha

युवा तेज गेंदबाज अतीत सेठ और लुकमान मेरिवाला की शानदार गेंदबाजी से बड़ौदा ने अपना 500वां रणजी मैच खेल रहे मुंबई को गुरुवार को ग्रुप सी क्रिकेट मैच के शुरूआती दिन ही पहली पारी में 171 रन पर आउट कर दिया.

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में सेठ ने 50 रन देकर पांच और मेरिवाला ने 52 रन देकर पांच विकेट लिए. इन दोनों के सामने मुंबई की तरफ से केवल कप्तान आदित्य तारे (50) ही कुछ संघर्ष कर पाए. उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 28 रन बनाए.


बड़ौदा ने इसके जवाब में सधी शुरूआत करते हुए पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 63 रन बनाए और वह मुंबई से 108 रन पीछे है. स्टंप उखड़ने के समय विष्णु सोलंकी 32 और आदित्य वाघमोडे 15 रन पर खेल रहे थे.

मुंबई को अपने लिए ऐतिहासिक मैच में पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला और इसके बाद भी उसके लिए कुछ अच्छा नहीं रहा. सेठ ने दिन के पहले ओवर में ही अच्छी फॉर्म में चल रहे युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की गिल्लियां बिखेर दीं और अगले ओवर में अनुभवी अजिंक्य रहाणे को भी चलता किया. ये दोनों बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाए.

इस तरह से मुंबई का स्कोर तीन ओवर के बाद दो विकेट पर पांच रन हो गया. तारे और अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की. बायें हाथ के तेज गेंदबाज मेरिवाला ने अय्यर को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी और फिर मुंबई का मध्यक्रम झकझोरने में देर नहीं लगाई. मुंबई के मध्यक्रम के बल्लेबाजों में अय्यर के अलावा सूर्यकुमार यादव (10), सिद्धेष लाड (21) और अभिषेक नायर (10) ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए. निचले क्रम में धवल कुलकर्णी ने 17 और विजय गोहिल ने 16 रन बनाए.

दिल्ली के खिलाफ कर्नाटक की शानदार शुरुआत

पिछले मैच में नाबाद तिहरा शतक जड़ने वाले मयंक अग्रवाल ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए फिर से शतक जमाया जिससे कर्नाटक ने दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए क्रिकेट मैच के पहले दिन अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 348 रन बनाकर शानदार शुरुआत की.

महाराष्ट्र के खिलाफ पिछले मैच में नाबाद 304 रन बनाने वाले अग्रवाल अभी 169 रन बनाकर खेल रहे हैं. अलूर में कर्नाटक के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के फैसले के बाद इस 26 वर्षीय बल्लेबाज ने ओपनर आर समर्थ (58) के साथ दूसरे विकेट के लिए 112 रन और मनीष पांडे (74) के साथ चौथे विकेट के लिए 136 रन की दो उपयोगी साझेदारियां कीं. स्टंप उखड़ने के समय अग्रवाल के साथ स्टुअर्ट बिन्नी 14 रन पर खेल रहे थे.

अग्रवाल ने दिन के नौवें ओवर में क्रीज पर कदम रखा और कुछ आकर्षक शॉट लगाए. उन्होंने चाय के विश्राम से ठीक पहले अपने प्रथम श्रेणी करियर का चौथा शतक पूरा किया. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक 235 गेंदें खेलकर 23 चौके और तीन छक्के लगाए हैं. दिल्ली की तरफ से नवदीप सैनी, कुलवंत खजरोलिया, मनन शर्मा और विकास मिश्रा ने एक-एक विकेट लिया है.

अन्य मैचों के पहले दिन का स्कोर

उत्तर प्रदेश बनाम असम (ग्रुप ए)- गुवाहाटी

उत्तर प्रदेश (पहली पारी)- 349-10 ( सौरभ कुमार 133, उपेंद्र यादव 127, आर अहमद 3-103, डीएस गोस्वामी 2-70, एएन अहमद 2-91, गोकुल शर्मा 2-10)

महाराष्ट्र बनाम रेलवे (ग्रुप ए)- पुणे

महाराष्ट्र (पहली पारी)- 249-5 (अंकित बवाने 92, रोहित मोटवानी नाबाद 52, नौशाद शेख 37, करण ठाकुर 2-52, अमित मिश्रा 2-48)

जम्मू-कश्मीर बनाम झारखंड (ग्रुप बी) - जमशेपुर

जम्मू-कश्मीर (पहली पारी)- 357-6 (शुभम खजूरिया 101, पुनीत बिष्ट 101, ओवैस शाह नाबाद 79, सनी गुप्ता 2-85, सोनू सिंह 2-96)

सौराष्ट्र बनाम गुजरात (ग्रुप बी)- राजकोट

सौराष्ट्र (पहली पारी)- 311-1 (स्नेल पटेल नाबाद 156, चेतेश्वर पुजारा नाबाद 115, पीयूष चावला 1-64)

ओडिशा बनाम तमिलनाडु (ग्रुप सी)- कटक

तमिलनाडु (पहली पारी)- 293-3 (मुरली विजय 140, एन जगदीशन 88, बाबा इंद्रजीत नाबाद 41 सूर्यकांत प्रधान 1-48, गोविंदा पोद्दार 1-71)

बंगाल बनाम विदर्भ (ग्रुप डी)- कल्याणी

विदर्भ (पहली पारी)- 258-1 (फैज फजल 142, संजय रामास्वामी 117, अशोक डिंडा 1-62)

त्रिपुरा बनाम आंध्र प्रदेश (ग्रुप सी)- अगरतला

आंध्र प्रदेश (पहली पारी)- 252-2 ( पारसनाथ कुमार नाबाद 120, हनुमा विहारी 62, रिकी भुई नाबाद 49, मणिशंकर मुरासिंह 1-26, गुरिंदर सिंह 1-69)

छत्तीसगढ़ बनाम हिमाचल प्रदेश (ग्रुप डी)- धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश (पहली पारी)- 175-10 (रिषी धवन 35, निखिल गांगटा 26, पंकज जयसवाल 25, सुमित रुईकर 3-20, पंकज राव 3-52). छत्तीसगढ़ (पहली पारी)- 91-1 (रिषभ तिवारी नाबाद 46, आशुतोष सिंह नाबाद 40)

राजस्थान बनाम हरियाणा (ग्रुप बी)- रोहतक

हरियाणा (पहली पारी)- 99-7 (रजत पालीवाल 32, शिवम चौहान 28, पंकज सिंह 3-25, अनिकेत चौधरी 2-13)

सेना बनाम गोवा (ग्रुप डी)- दिल्ली

सेना (पहली पारी)- 228-8 (नकुल वर्मा 64, विकास यादव नाबाद 61, नितिन तंवर 43, हेरम्ब 3-35, फेलिक्स अलमाओ 2-63)