view all

Ranji Trophy 2018-2019: झारखंड के सामने बेबस नजर आई हरियाणा, 30 रन पर ही गंवाए 8 विकेट

झारखंड ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच के पहले दिन सोमवार को हरियाणा को 81 रन पर समेट दिया

FP Staff

अजय यादव और राहुल शुक्ला की तूफानी गेंदबाजी से झारखंड ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच के पहले दिन सोमवार को हरियाणा को 81 रन पर समेटने के बाद छह विकेट पर 120 रन बनाकर बढ़त हासिल कर ली है. अजय (24 रन पर चार विकेट), शुक्ला (24 रन पर तीन विकेट) और वरुण आरोन  (21 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने हरियाणा ने अपने अंतिम आठ विकेट सिर्फ 30 रन जोड़कर गंवाए. मेजबान टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज शुभम रोहिल्ला (36) और हिमांशु राणा (25) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए.

इसके जवाब में झारखंड ने लगभग सभी बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंचे, लेकिन इसके बावजूद टीम ने 120 रन तक छह विकेट गंवा दिए. झारखंड को 39 रन की बढ़त हासिल है. दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान इशान किशन 23 जबकि अनुकूल राय 22 रन बनाकर खेल रहे थे.


घोष का शतक, बंगाल के चार विकेट पर 246 रन

कौशिक घोष के शतक और सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से बंगाल ने एलीट ग्रुप बी बीच मैच के पहले दिन मध्य प्रदेश के खिलाफ चार विकेट पर 246 रन बनाए. घोष ने 189 गेंद में 14 चौकों की मदद से 100 रन की पारी खेलने के अलावा अभिमन्यु (86) के साथ दूसरे विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी भी की. तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने अभिमन्यु को कप्तान प्रज्ञान ओझा के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा. दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान मनोज तिवारी 31 और अनुस्तुप मजूमदार सात रन बनाकर खेल रहे थे.

अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई दिल्ली

ध्रुव शोरे और हितेन दलाल के अर्धशतकों की मदद से दिल्ली ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ शुरुआती दिन आठ विकेट पर 305 रन बनाए. दिल्ली के लिए अनुभवी गौतम गंभीर (46) और दलाल (79) ने पहले विकेट के लिए 96 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. इसके बाद दलाल ने शोरे (88) के साथ दूसरे विकेट के लिये 66 रन जोड़े, लेकिन 34 रन के अंदर तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवाने से दिल्ली की प्रगति प्रभावित हुई. स्टंप होने तक वरुण सूद 14 और विकास मिश्रा पांच रन पर खेल रहे थे.

उत्तर प्रदेश ने ओडिशा को 256 रन पर आउट किया

अंकित राजपूत और यश दयाल के तीन .तीन विकेट की मदद से उत्तर प्रदेश ने ओडिशा को 256 रन पर आउट कर दिया. उत्तर प्रदेश ने इसके जवाब में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 42 रन बना लिए हैं. स्टंप होने तक माधव कौशिक 16 और मोहम्मद सैफ 24 रन पर खेल रहे थे. पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले ओडिशा की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने बाद में भी नियमित अंतराल में विकेट गंवाए.

राजस्थान ने सेना को 228 रन पर रोका

तनवीर उल हक और अनिकेत चौधरी की शानदार गेंदबाजी से राजस्थान ने सेना को पहली पारी में 228 रन पर ही रोक दिया. तनवीर ने 61 रन देकर चार, चौधरी ने 59 रन देकर तीन और नाथू सिंह ने 49 रन देकर तीन विकेट लिए. सेना की तरफ से सलामी बल्लेबाज अंशुल गुप्ता ने 54 और मध्यक्रम के बल्लेबाज विकास हथवाला ने 49 रन बनाए. राजस्थान ने इसके जवाब में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 45 रन बनाये हैं. स्टंप होने तक चेतन बिष्ट 22 और कप्तान महिपाल लोमरोर 15 रन पर खेल रहे थे.

धापोला की गेंदबाजी से उत्तराखंड ने मणिपुर को 137 रन पर आउट किया

तेज गेंदबाज दीपक धापोला की घातक गेंदबाजी से उत्तराखंड ने प्लेट ग्रुप मैच के पहले दिन मणिपुर को 137 रन पर समेट दिया. उत्तराखंड ने इसके जवाब में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 123 रन बना लिए हैं. अपने पदार्पण मैच में 13 रन देकर छह विकेट लेने वाले धापोला ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और 50 रन देकर सात विकेट लिए. मणिपुर की तरफ से कप्तान यशपाल सिंह ने 38 और सलामी बल्लेबाज प्रफुल्लमणि सिंह ने 32 रन बनाए.