view all

Ranji Trophy 2018-19 : वसीम जाफर ने लगाया प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 55वां शतक

गुजरात के 321 रन के जवाब में विदर्भ की अच्छी शुरुआत, दूसरे दिन तीन विकेट पर 238 रन बनाए

Bhasha

जल्द ही अपना 41वां जन्मदिन मनाने जा रहे वसीम जाफर के प्रथम श्रेणी मैचों में 55वें शतक की मदद से विदर्भ ने गुजरात के 321 रन के जवाब में शानदार शुरुआत करते हुए रविवार को नागपुर में रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मैच के दूसरे दिन तीन विकेट पर 238 रन बनाए.

जाफर ने प्रवाहमय बल्लेबाजी करते हुए 126 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 176 गेंदें खेलीं और 13 चौके व दो छक्के लगाए. इस बीच उन्होंने कप्तान फैज फजल (46) के साथ दूसरे विकेट के लिए 84 और गणेश सतीश (नाबाद 45) के साथ तीसरे विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी की. विदर्भ अभी गुजरात से 83 रन पीछे है, लेकिन उसके सात विकेट बचे हुए हैं.


इससे पहले गुजरात ने छह विकेट पर 263 रन से अपनी पहली पारी आगे बढ़ाई. उसकी तरफ से ध्रुव रावल (79) और करण पटेल (55) दोनों ने अर्धशतक जमाए. रविवार को केतन पटेल ने 105 रन बनाए थे. विदर्भ की तरफ से आदित्य सरवटे ने 71 रन देकर चार विकेट लिए.

ये भी पढ़ें - Ranji Trophy: टीम इंडिया के घर में वापसी के लिए पांड्या ने 'खटखटाया दरवाजा'

प्रियम गर्ग का दोहरा शतक, उप्र ने त्रिपुरा पर शिकंजा कसा

प्रियम गर्ग (206) के करियर के पहले दोहरे शतक और रिंकू सिंह (149) के साथ उनकी पांचवें विकेट के लिए 255 रन की साझेदारी की मदद से पहली पारी में विशाल स्कोर बनाने के बाद त्रिपुरा को शुरू में ही चार झटके देकर एलीट ग्रुप सी मैच पर शिकंजा कस दिया. उत्तर प्रदेश ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 552 रन बनाकर समाप्त घोषित की. इसके जवाब में त्रिपुरा ने लखनऊ में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 33 रन बनाए थे और वह अभी उत्तर प्रदेश से 519 रन पीछे है.

उत्तर प्रदेश की तरफ से अंकित राजपूत ने 20 रन देकर दो विकेट लिए हैं. गर्ग ने सुबह अपनी पारी 113 रन से आगे बढ़ाई और 371 गेंदों का सामना करके 23 चौके व एक छक्का लगाया. रिंकू ने 181 गेंदें खेलकर 17 चौके और एक छक्का लगाया. इन दोनों के अलावा शनिवार को कप्तान अक्षदीप नाथ (106) ने भी शतक लगाया था. त्रिपुरा की तरफ से सौरभ दास ने 164 रन देकर चार विकेट लिए.

ये भी पढ़ें- Ranji Trophy: इस वजह से अपने विश्‍व रिकॉर्ड को भूलना चाहते हैं अजय रोहेरा

रॉबिन बिष्ट और लोमरोर के शतक, राजस्थान बड़े स्कोर की ओर

कप्तान महिपाल लोमरोर (106 रन) और रॉबिन बिष्ट (नाबाद 121) के विशाल शतकों से राजस्थान की टीम हरियाणा के खिलाफ एलीट ग्रुप सी मुकाबले के दूसरे दिन पांच विकेट पर 443 रन बनाकर बड़े स्कोर की ओर अग्रसर है. हरियाणा को पहली पारी में 118 पर समेटने के बाद राजस्थान ने शनिवार को दो विकेट पर 171 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल कर ली थी.

राजस्थान ने सुबह तीसरा विकेट लोमरोर के रूप में गंवाया, जिन्होंने रात की 75 रन को आगे बढ़ाते हुए शानदार शतक जमाया, जिसके लिए उन्होंने 173 गेंद का सामना किया जिसमें 14 चौके और एक छक्का जड़ा था. अशोक मनेरिया और राजेश बिश्नोई ने क्रमश: 47 और 44 रन का योगदान दिया. पर रॉबिन बिष्ट एक छोर पर डटे रहे, उन्होंने अभी तक 264 गेंद खेलते हुए 12 चौके और एक छक्के से 121 रन बना लिए हैं. उनके साथ दूसरे छोर पर सलमान खान 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. युजवेंद्र चहल हरियाणा के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 91 रन देकर तीन विकेट झटके. हरियाणा ने आठ गेंदबाजों को आजमाया.

हिमाचल प्रदेश ने पहली पारी में 113 रन की बढ़त हासिल की

सलामी बल्लेबाज राघव धवन, अंकित कलसी और ऋषि धवन के अर्धशतकों की मदद से हिमाचल प्रदेश रविवार को धर्मशाला एलीट ग्रुप बी मैच के दूसरे दिन तमिलनाडु के खिलाफ स्टंप तक पांच विकेट पर 340 रन बनाकर पहली पारी की बढ़त हासिल करने में सफल रहा. तमिलनाडु की टीम पहली पारी में 227 रन ही बना सकी थी.

एक विकेट पर 25 रन से आगे खेलने उतरी मेजबान टीम ने जल्द ही दो विकेट खो दिए पर निखिल गंगटा (43) और सलामी बल्लेबाज राघव (71 रन, 191 गेंद, 11 चौके) ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 74 रन की भागीदारी निभाई, जिसे एम मोहम्मद (दो विकेट) ने तोड़ा. फिर अंकित क्रीज पर उतरे, उन्होंने और राघव ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी निभाई. टी नटराजन (दो विकेट) ने सलामी बल्लेबाज को आउट कर इसका भागीदारी का अंत किया. अंकित और ऋषि धवन ने मिलकर टीम को पहली पारी की बढ़त दिलाते हुए दिन का खेल समाप्त होने तक नाबाद 119 रन की भागीदारी निभा ली थी. अंकित शतक से महज एक रन दूर है. उन्होंने 138 गेंद में 15 चौके से नाबाद 99 रन बना लिए हैं. ऋषि धवन 82 गेंद में 13 चौके से नाबाद 71 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.