view all

Ranji Trophy 2018-19 : जाफर ने बनाया नया रिकॉर्ड, 11,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने

जाफर ने इस बीच फैज फजल (151) के साथ 300 रन की साझेदारी की. यह चौथा अवसर है जबकि उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 300 या इससे अधिक रन की साझेदारी की

PTI

घरेलू स्तर पर रनों का अंबार लगाने वाले वसीम जाफर ने बुधवार को नागपुर में अपने नाम पर एक नया रिकॉर्ड दर्ज करवाया. वह रणजी ट्रॉफी में 11,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. जाफर ने विदर्भ की तरफ से बड़ौदा के खिलाफ 153 रन की शानदार खेली और इस बीच 11,000 रन भी पूरे किए, जिसके लिए उन्हें 97 रन की दरकार थी.

जाफर ने इस बीच फैज फजल (151) के साथ 300 रन की साझेदारी की. यह चौथा अवसर है जबकि उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 300 या इससे अधिक रन की साझेदारी की. इस मामले में उन्होंने विजय हजारे के रिकॉर्ड की बराबरी की. रणजी ट्रॉफी में जाफर के बाद सर्वाधिक रन मुंबई के उनके पूर्व साथी अमोल मजमूदार (9202) और मध्य प्रदेश के देवेंद्र बुंदेला (9201) ने बनाए हैं. जाफर के नाम पर रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक 37 शतक और 81 अर्धशतक भी दर्ज हैं.


वसीम जाफर और कप्तान फैज फजल के साथ विकेट कीपर बल्लेबाज अक्षय वाडकर (102 नॉट आउट) के शतकों की बदौलत पिछली चैंपियन विदर्भ ने बड़ौदा के खिलाफ छह विकेट पर 529 रन बनाकर पारी घोषित की. जवाब में बड़ौदा ने दिन का खेल खत्म होने तक बगैर किसी नुकसान के 41 रन बनाए थे.

स्कोर – विदर्भ 529/6 घोषित (वसीम जाफर 153, फैज फजल 151, अक्षय वाडकर 102 नॉट आउट, लुकमान मेरीवाला 2/79) बड़ौदा 41/0.

मुंबई ने दो विकेट पर 99 रन बनाए 

कर्नाटक और मुंबई आमने-सामने हों, तो मुकाबला आसान हो ही नहीं सकता. रणजी ट्रॉफी के ग्रुप ए में दोनों टीमें कर्नाटक के शहर बेलागावी में आमने-सामने हैं. मुंबई ने मेजबान कर्नाटक को 400 पर रोकने में कामयाबी पाई. मंगलवार के स्कोर चार विकेट पर 263 से आगे खेलते हुए कर्नाटक की ओर से युवा कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ ने 161 रन की बेहतरीन पारी खेली. शिवम दुबे ने मुंबई के लिए 63 रन देकर सात विकेट झटके. जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई ने दो विकेट पर 99 रन बनाए थे. अब भी पहली पारी में टीम 301 रन पीछे है. जय बिस्टा 69 रन बनाकर नॉट आउट थे. मुंबई ने ओपनर अखिल हर्वाडकर (5) का विकेट जल्दी खोया. लेकिन बिस्टा 11 चौकों की अपनी पारी से टीम को मुश्किलों में फंसने से बचाया.

स्कोर – कर्नाटक 400 (सिद्धार्थ केवी 161, श्रेयस गोपाल 48, शिवम दुबे 7-53) मुंबई 99/2 (जय बिस्टा 69 नॉट आउट, अभिमन्यु मिथुन 1/22).

रायपुर में छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में 300 रन बनाने के बाद रेलवे को दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 132 रन बनाने दिए.

स्कोर – छत्तीसगढ़ 300 (हरप्रीत सिंह भाटिया 79, अमनदीप खरे 54, मंजीत चौधरी 4/85) रेलवे 132/4 (प्रथम सिंह 56 नॉट आउट, अरिंदम घोष 34, पंकज राव 2/27).

ग्रुप बी में तमिल नाडु ने दूसरे दिन तीन विकेट पर 122 रन बनाए. इससे पहले आंध्र की टीम 216 पर आउट हो गई थी. खराब रोशनी की वजह से दिन में सिर्फ 60 ओवर का खेल हो पाया.

स्कोर – आंध्र 216 (गिरिनाथ रेड्डी 86 नॉट आउट, ज्योतिसाईकृष्ण 58, एम. मोहम्मद 4/70, टी. नटराजन 3/36, साई किशोर 3/29) तमिलनाडु 122/3 (एम. कौशल गांधी 38).

स्कोर – पंजाब 293 (जीवनजोत सिंह 124, गुरकीरत मान 66, कुलदीप सेन 5/62, आवेश कान 4/77) मध्य प्रदेश 186/2 (रजत पाटीदार 63 नॉट आउट, नमन ओझा 46 नॉट आउट).

स्कोर – हैदराबाद 460 (तन्मय अग्रवाल 120, टी. रवि तेजा 115 नॉट आउट, हिमालय अग्रवाल 66, सीवी मिलिंद 58, गौरव कुमार 3/50) दिल्ली 21/0.