view all

Ranji Trophy 2018-19 : राजेश मोहंती ने झटके 11 विकेट, ओडिशा ने असम को तीसरे दिन ही नौ विकेट से हराया

ओडिशा को दूसरी पारी में जीत के लिए 14 रन का लक्ष्य मिला था जिसे उन्होंने महज 3.3 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया

Bhasha

राजेश मोहंती के दूसरी पारी में छह और मैच में 11 विकेट के दम पर ओडिशा ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी के मैच में गुरुवार को गुवाहाटी में तीसरे दिन असम को नौ विकेट से शिकस्त दी. इस जीत से ओडिशा को छह अंक मिले. ओडिशा को दूसरी पारी में जीत के लिए 14 रन का लक्ष्य मिला था जिसे उन्होंने महज 3.3 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.

पहली पारी में मात्र 121 पर पर सिमटने वाली असम की टीम ने दिन की शुरुआत दूसरी पारी में चार विकेट पर 60 रन से की, लेकिन शिवशंकर राय (56) के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका और पूरी टीम 132 रन पर आउट हो गई. मैन ऑफ द मैच राजेश मोहंती ने 55 रन देकर छह विकेट लिए, जबकि देवब्रत प्रधान ने दो और बसंत मोहंती ने एक खिलाड़ी को पवेलियन भेजा. ओडिशा ने पहली पारी में 240 रन बनाए थे.


केरल ने बंगाल को हरा छह अंक हासिल किया

संदीप वारियर (33 रन पर पांच विकेट) और बासिल थंपी (59 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी से केरल ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी के मैच में गुरुवार को कोलकाता में तीसरे दिन बंगाल को नौ विकेट से हराकर छह अंक हासिल किए.

केरल को दूसरी पारी में जीत के लिए 41 रन का लक्ष्य मिला था जिसे उन्होंने एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. बंगाल की टीम ने दिन की शुरुआत पांच रन पर एक विकेट से की, लेकिन कप्तान मनोज तिवारी (62) के अलावा कोई और बल्लेबाज केरल के गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर सका.

सुदीप चटर्जी (39), अनुस्तूप मजुमदार (23) और विवेक सिंह (25) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके. केरल के लिए वारियर और थंपी के अलावा एमडी निधीश और जलज सक्सेना को भी एक-एक सफलता मिली. इससे पहले बंगाल के पहली पारी में 147 रन के जवाब में केरल ने मैन ऑफ द मैच जलज सक्सेना की 143 रन पारी से 291 रन बनाए थे.

झारखंड को 328 रन का मिला लक्ष्य

अशोक मनेरिया की 125 रन की पारी और राजेश बिश्नोई (82) के साथ पांचवें विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी से राजस्थान ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच में गुरुवार को रांची में झारखंड के खिलाफ दूसरी पारी में आउट होने से पहले 379 रन बनाए.

झारखंड को दूसरी पारी में जीत के लिए 328 रन का लक्ष्य मिला है और तीसरे दिन स्टंप्स तक टीम ने बिना किसी नुकसान के 24 रन बना लिए. खेल के अंतिम दिन उन्हें जीत के लिए 304 रन और चाहिए.

राजस्थान के लिए मनेरिया ने 325 गेंद की शतकीय पारी में 19 चौके लगाए. राजेश विश्नोई के साथ 138 रन की साझेदारी करने के बाद मनेरिया ने तजिंदर सिंह (36) के साथ छठे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की. राहुल चाहर ने भी 36 रन बनाए. झारखंड के लिए अनूकुल राय को चार, आनंद सिंह को तीन और अजय यादव को दो सफलता मिलीं. इससे पहले झारखंड ने पहली पारी में 152 रन बनाए थे.