view all

Ranji Trophy 2018-19 : अभिमन्यु के शतक से बंगाल ने बनाए रखी उम्मीदें, दिल्ली को सात विकेट से मात दी

बंगाल ने अभिमन्यु की नाबाद 183 रन की पारियों की बदौलत तीन विकेट पर 323 रन बनाकर जीत दर्ज की

Bhasha

सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन के नाबाद शतक की बदौलत बंगाल ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के अंतिम दिन बुधवार को कोलकाता में दिल्ली को सात विकेट से हराकर नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा. दिल्ली के 322 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बंगाल ने अभिमन्यु (नाबाद 183), अभिषेक रमन (52) और अनुस्तुप मजूमदार (नाबाद 69) की पारियों की बदौलत 70.2 ओवर में तीन विकेट पर 323 रन बनाकर जीत दर्ज की.

बंगाल की टीम बुधवार को बिना विकेट खोए 18 रन से आगे खेलने उतरी. अभिमन्यु ने साथी सलामी बल्लेबाज अभिषेक के साथ पहले विकेट के लिए 121 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. नितीश राणा ने अभिषेक को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. कुलवंत खेजरोलिया ने इसके बाद जल्दी-जल्दी दो विकेट चटकाकर बंगाल का स्कोर बिना विकेट खोए 121 रन से तीन विकेट पर 137 रन कर दिया.


ये भी पढ़ें- Ranji Trophy 2018-19 : मुंबई हुआ खिताब की दौड़ से बाहर, विदर्भ ने पारी से मात दी

अभिमन्यु ने हालांकि इसके बाद अनुभवी मजूमदार के साथ 186 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को जीत दिला दी. अभिमन्यु ने अपने आठवें प्रथम श्रेणी शतक के दौरान 211 गेंद का सामना करते हुए 23 चौके और दो छक्के लगाए.

दिल्ली ने पहली पारी में 240 रन बनाए थे जिसके जवाब में बंगाल की टीम 220 रन पर आउट हो गई थी. दिल्ली ने दूसरी पारी में 301 रन बनाए थे. इस जीत के साथ बंगाल के सात मैचों में 22 अंक हो गए हैं. दिल्ली के सात मैचों में सिर्फ 13 अंक हैं.

कर्नाटक ने छत्तीसगढ़ को 198 रन से हराया

रोनित मोरे और श्रेयस अय्यर की उम्दा गेंदबाजी से कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के अंतिम दिन बुधवार को बेंगलुरु में छत्तीसगढ़ को 198 रन से हराकर नॉकआउट में जगह बनाने का दावा मजबूत किया.

कर्नाटक के 355 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए छत्तीसगढ़ की टीम मोरे (35 रन पर चार विकेट) और अय्यर (44 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 57 ओवर में 156 रन पर ढेर हो गई. छत्तीसगढ़ के लिए सलामी बल्लेबाज अवनीश धालीवाल ने 61 रन बनाए. उनके अलावा अमनदीप खरे (35) ही 30 रन के आंकड़े को पार कर पाए.

ये भी पढ़ें- India vs Australia Sydeny Test: क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

इससे पहले कर्नाटक की टीम चार विकेट पर 113 से से आगे खेलने उतरी और उसने कप्तान मनीष पांडे के नाबाद 102 रन की बदौलत दूसरी पारी सात विकेट पर 219 रन बनाकर घोषित की. पांडे ने 102 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और एक छक्का लगायाय

इस जीत से कर्नाटक सात मैचों में 27 अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. छत्तीसगढ़ के सात मैचों में सिर्फ छह अंक हैं और नौ टीमों की तालिका में टीम अंतिम स्थान पर चल रही है.

राजस्थान ने गोवा को 10 विकेट से हराया

गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से राजस्थान ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के अंतिम दिन गोवा को 10 विकेट से हराकर बोनस अंक सहित सात अंक के साथ नॉकआउट में जगह लगभग पक्की कर ली. गोवा की टीम दूसरी पारी में पांच विकेट पर 199 रन से आगे खेलने उतरी और अमित वर्मा (118) के शतक के बावजूद टीम 295 रन पर आउट हो गई. राहुल चाहर ने 81 रन देकर पांच, जबकि तनवीर उल हक ने 87 रन देकर चार विकेट चटकाए. राहुल ने बुधवार को अमित सहित चार बल्लेबाजों को आउट किया.

ये भी पढ़ें- India va Australia Sydney Test: क्या सिडनी में पूरी होगी 70 साल पुरानी मुराद!

अमित के अलावा कप्तान सगुन कामत (96) और एसएस प्रभुदेसाई (37) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए. गोवा के पहली पारी के 244 रन के जवाब में राजस्थान ने पहली पारी में आठ विकेट पर 513 रन बनाकर घोषित की थी और 269 रन की बढ़त हासिल की थी.

राजस्थान को 27 रन का लक्ष्य मिला जो उसने अमित कुमार गौतम (नाबाद 11) और चेतन बिष्ट (नाबाद 15) की पारियों की बदौलत बिना विकेट खोए 27 रन बनाकर हासिल कर लिया. राजस्थान की टीम आठ मैचों में छह जीत और दो ड्रॉ से 44 अंक के साथ शीर्ष पर बरकरार है. गोवा की टीम आठ मैचों में छह अंक के साथ 10वें और अंतिम स्थान पर है और पहले ही नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो चुकी है.