view all

इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट होगा श्रीलंका के रंगना हेराथ का आखिरी टेस्ट

मुथैया मुरलीधरन के बाद रंगना हेराथ श्रीलंका के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं

FP Staff

श्रीलंकाई टीम अभी भी बदलाव के दौर से बाहर निकल भी नहीं पाई थी, दिग्गज लेफ्ट आर्म स्पिनर रंगना हेराथ ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया है. रंगना गॉल में होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद क्रिकेट के इस लंबे फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे. रंगना के लिए गाले का मैदान हमेशा से ही खास रहा है, क्योंकि 19 साल पहले उन्होंने यहीं पर टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था. हेराथ मुथैला मुरलीधरन के बाद श्रीलंका के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वहीं वह सर्वश्रेष्ठ सक्रिय गेंदबाजों की सूची में जेम्स एंडरसन (564) और स्टुअर्ट ब्रॉड (433) के बाद तीसरे नंबर पर आते हैं. रंगना टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल लेफ्ट आर्म स्पिनर भी हैं.इस श्रीलंका गेंदबाज ने 92 टेस्ट मैचों में कुल 430 विकेट चटकाए हैं और वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 10वें स्थान पर हैं, लेकिन अगर हेराथ के सामने इस पायदान में उपर जाने का मौका है, अगर हेराथ अपने आखिरी टेस्ट में 5 विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं तो वह रिचर्ड हेडली (431), स्टुअर्ट ब्रॉड (432) और कपिल देव (434) को पीछे छोड़ देंगे.

गॉल के मैदान पर हेराथ के पास मुरलीधरन की बराबरी करने का एक आखिरी मौका होगा. वह इंग्लैंड के खिलाफ एक विकेट लेकर गॉल के मैदान पर अपने 100 विकेट भी पूरा कर लेंगे. इसी के साथ 40 साल के रंगना ऐसा करने वाले मुरलीधरन के बाद दूसरे स्पिनर होंगे. गॉल के इस मैदान पर ही रंगना ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट चटकाए थे. अभी तक श्रीलंकाई टीम के स्पिन विभाग की जिम्मेदारी इन्हीं के कंधों पर थी और फिलहाल टीम को अभी तक उनका कोई विकल्प नहीं खोज पाई है. हालांकि अकिला धनंजया, मलिंदा पुष्पकर्मा उनकी खाली जगह को भरने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं.