view all

श्रीलंका-बांग्लादेश टेस्ट : हेराथ के आगे बांग्लादेश पस्त

रंगना हेराथ ने लिए छह विकेट, 259 रन से जीता श्रीलंका

IANS

कप्तान रंगना हेराथ (6/59) की शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में 259 रनों से हरा दिया. गॉल में खेले गए टेस्ट में श्रीलंका ने चौथे दिन शुक्रवार को अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 274 रन बनाकर घोषित करते हुए बांग्लादेश पर 456 रनों की बढ़त ले ली थी. टीम के लिए दूसरी पारी में उपुल तरंगा ने (115) और दिनेश चंडीमल ने नाबाद 50 रन बनाए थे,

इसके बाद अपनी पारी खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम ने शुक्रवार दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में बिना कोई भी विकेट गंवाए 67 रन बना लिए थे. लेकिन मेजबान टीम के लिए पहले टेस्ट मैच के अंतिम दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही. इसी स्कोर पर असेला गुणरत्ने ने पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज सौम्य सरकार (53) का विकेट गिराया.


सौम्य के आउट होने के बाद टीम के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. 104 के कुल योग पर बांग्लादेश की टीम ने मोमिनुल हक (5), तमील इकबाल (19), शाकिब अल-हसन (8) और महमूदुल्ला के रूप में अपने चार और विकेट गंवाए. हेराथ ने महमूदुल्ला को खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया.

इसके बाद, छठे विकेट के लिए लिटन दास (35) और कप्तान मुश्फिकुर रहीम (34) ने 54 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की. लेकिन लक्षण संदाकन ने रहीम को आउट कर इस साझेदारी को भी तोड़ दिया.

रहीम जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 158 था. इसके बाद हेराथ ने शानदार फार्म में आते हुए बांग्लादेश के बाकी बचे चार बल्लेबाजों को मैदान पर टिकने का मौका न देते हुए आउट कर पवेलियन भेजा और मेजबान टीम की पारी 197 रनों पर ही समेट दी.

श्रीलंका के लिए हेराथ के बाद परेरा ने दो और गुणरत्ने, संदाकन ने एक-एक विकेट लिए. हेराथ ने पहली पारी में भी तीन विकेट लिए थे. कुशल मेंडिस को मैन ऑफ द मैच चुना गया. मेंडिस ने पहली पारी में 194 रन बनाए थे. इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 15 मार्च से कोलंबो में खेला जाएगा.