view all

...तो जयपुर में फिर से आयोजित होंगे आईपीएल के मुकाबले!

राजस्थान की वसुंधरा सरकार के अधिकारी ने की बीसीसीआई के सैक्रेटरी से मुलाकात

FP Staff

दस साल पहले जब आईपीएल शुरू हुआ था तब 2008 में इसके पहले एडिशन खिताब राजस्थान रॉयल्स ने जीता था. लेकिन पिछले तीन बार से राजस्थान में ईपीएल की कोई मुकाबला आयोजित नहीं हुआ है. ललित मोदी के राजस्थान क्रिकेट ऐसोसिएशन का सदस्य बनने की कीमत जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को और राजस्थान के क्रिकेट फैंस को चुकानी पड़ी.

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के मामले में फंसकर दो साल की पाबंदी झेल झेल चुकी राजस्थान रॉयल्स अब आईपीएल में वापसी कर रही है और खबर है कि इस टीम ने बोर्ड से अपना होम वेन्यू बदलने की गुजारिश की है. ऐसे में जयपिर में ईपीएल को बरकरार रखने के लिए राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार कोऊ एक्टिव है और इसी सिलसिले में राजस्थान सरकार के एडिशनल चीफ सैक्रेटरी और स्पोर्ट्स काउंसिल के चेयरमेन जेसी मोहंती ने बोर्ड के कार्यवाहक सेक्रेटरी अमिताभ चौधरी से मुलाकात की है.


राजस्थान सरकार बोर्ड को समझाने की कोशिश कर रही है कि भले ही राजस्थान क्रिकेट ऐसोसिएशन को निलंबित है लेकिन सरकार आईपीएल के मैचों के जयपुर में आयोजन की जिम्मेदारी लेने को तैयार है. इस मुताकात के दौरान राजस्थान की फ्रेंचाइजी के मुखिया भी मौजूद थे.

अब देखना होगा कि क्या जयपुर में फिर से आईपीएल के मुकाबले आयोजित कराने की बात बनती है या नहीं.