view all

भारत-इंग्लैंड, मोहाली टेस्ट : किसने छुपाई राहुल की कोच

पिछले टेस्ट में लगी थी चोट, क्यों नहीं चुना गया बैक-अप ओपनर

FP Staff

भारतीय टीम के आधिकारिक कमेंट के मुताबिक, केएल राहुल को विशाखापत्तनम टेस्ट के दौरान चोट लगी थी. उनके बाएं हाथ पर चोट थी. यह चोट मोहाली में अभ्यास के दौरान बढ़ गई. आखिर ऐसा क्या हुआ कि राहुल की चोट के बावजूद किसी ओपनर को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर लेने की जहमत नहीं उठाई गई.

भारतीय चयनकर्ताओं ने दूसरे टेस्ट के बाद ही टीम चुनी थी. 16 खिलाड़ियों की टीम में पांच तेज गेंदबाज हैं. तय था कि मोहाली में दो से ज्यादा तेज गेंदबाजों को जगह नहीं मिलेगी. इसके बावजूद पांच तेज गेंदबाज टीम में हैं. लेकिन ये जानते हुए भी कि पिछले समय में ओपनर लगातार चोट का शिकार होते रहे हैं, तीसरे ओपनर को रखना जरूरी नहीं समझा गया. मैच की सुबह कप्तान विराट कोहली ने बताया कि केएल राहुल अनफिट हैं. इसलिए उनकी जगह पर करुण नायर को टीम में शामिल किया गया है.


सवाल यही है कि क्या टीम मैनेजमेंट ने राहुल की चोट के बारे में चयनकर्ताओं को नहीं बताया था? अगर बताया था, तो उनका बैक-अप क्यों नहीं रखा गया. राहुल इससे पहले भी दो टेस्ट और पांच वनडे चोट की वजह से मिस कर चुके हैं. उसके बाद राहुल की रणजी ट्रॉफी में शतक और अर्ध शतक के बाद टीम में वापसी हुई थी.

एक और ओपनर शिखर धवन के अंगूठे में फ्रेक्चर था, लेकिन अब वह रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं. सवाल यही है कि 16 की टीम में भी ऐसा क्यों नहीं हुआ कि धवन को जगह दे दी जाए. वो भी तब, जब राहुल के हाथ की चोट का मैनेजमेंट को पता था. हालांकि पीसीए स्टेडियम में अभ्यास सत्र के दौरान राहुल ने बल्लेबाजी की थी. उनकी चोट बढ़ गई है, ये बात विराट ने टॉस के समय बताई.