view all

कुंबले-विराट विवाद पर बोले द्रविड़, कुंबले के साथ जो हुआ वह असम्मानजनक

राहुल द्रविड़ ने कहा, कुंबले को कोच पद से इस्तीफा देना पड़ा वो काफी दुर्भाग्यपूर्ण था

FP Staff

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने पूर्व कोच अनिल कुंबले की बर्खास्तगी पर चल रहे विवाद को लेकर पहली बार बहुत बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि जिस तरह से कुंबले को कोच पद से इस्तीफा देना पड़ा, वो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण था।.हालांकि द्रविड़ का ये भी मानना है कि सार्वजनिक तौर पर कुंबले से संबंधित ये सारी चीजें बाहर नहीं आनी चाहिए थीं

राहुल द्रविड़ ने विराट के बारे में  कहा ‘विराट कभी-कभी ज्यादा आक्रामक हो जाते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले उनका बयान पढ़कर मुझे उनमें आक्रामकता नजर आई. लेकिन अगर वह विपक्षी टीम के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं तो वे ऐसा कर सकते हैं. अक्सर किसी भी सीरीज से पहले मैं उनके ऐसे स्टेटमेंट पढ़ता हूं.’


राहुल द्रविड़ ने हालांकि यह कहते हुए विराट कोहली का बचाव भी किया कि ‘मैं कभी टैटू वाले विराट जैसा नहीं हो सकता. मैं कभी उनकी तरह हाथ पर टैटू नहीं बनवा सकता.’ इस दौरान उनसे कुंबले और विराट विवाद के बारे में भी पूछा गया इस पर द्रविड़ ने बड़ी ही चतुराई से जवाब दे दिया.

राहुल द्रविड़ ने कहा, कुंबले को कोच पद से इस्तीफा देना पड़ा वो काफी दुर्भाग्यपूर्ण था. सार्वजनिक तौर पर यह सारी चीजें बाहर नहीं आनी चाहिए थीं. कुंबले आज भी लेजंड हैं. कुंबले के साथ जो हुआ वह असम्मानजनक था.

द्रविड़ ने कहा कि जो भी कुंबले के साथ हुआ, वह ठीक नहीं था. सच्चाई क्या है और ड्रेसिंग रूम में क्या हुआ मैं उस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता. लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि जो भी हुआ दुर्भाग्यपूर्ण था और विशेषकर अनिल जैसे व्यक्ति के साथ.

द्रविड़ ने कहा कि आज के दौरे में कोच और कप्तान के बीच विवाद आम बाद हो गई है. कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि वे एक दूसरे से असहमत होते है. मेरे साथ भी ऐसा हो सकता है मैं भी अंडर-19 को कोच हूं. वहीं, महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट के बारे में उन्होंने कहा कि अगर सिलेक्टर उन्हें चुनते हैं तो वह जब तक चाहें खेल सकते हैं.