view all

'घायल' टीम इंडिया, रहाणे की उंगली में फ्रेक्चर

रहाणे की जगह मनीष पांडे को जगह, शमी की जगह बुलाए गए शर्दुल

FP Staff

एक के बाद एक चोटिल होते भारतीय खिलाड़ियों की फेहरिस्त में एक नया नाम जुड़ गया है. अजिंक्य रहाणे के दाएं हाथ की तर्जनी उंगली में फ्रेक्चर है. मुंबई में अभ्यास सत्र के दौरान रहाणे के हाथ पर गेंद लगी, जिसके बाद मेडिकल चेक-अप के बाद फ्रेक्चर की पुष्ट हुई. वह टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. रहाणे की जगह मनीष पांडे को टीम मे जगह दी गई है. मनीष पांडे कर्नाटक की तरफ से खेलते हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट गुरुवार से मुंबई में शुरू हो रहा है.

इसी तरह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बैक-अप के तौर पर शर्दुल ठाकुर को टीम में बुलाया गया है. ठाकुर मुंबई के ही हैं. शमी के घुटने में तकलीफ है. विराट कोहली ने भी प्रेस कांफ्रेंस में बताया था कि शमी फिट नहीं हैं. उन्होंने कहा था कि टीम उन्हें लेकर किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेगी. अगर वो पूरी तरह फिट नहीं होते हैं, तो उन्हें आराम दिया जाएगा.


मोहम्मद शमी.

लगातार घायल होती भारतीय टीम के लिए खबर चिंता भरी हैं. सीरीज में ऋद्धिमान साहा और केएल राहुल चोटिल हो चुके हैं. इस टेस्ट से पहले खबर आई थी कि मुरली विजय की पीठ में तकलीफ है. हालांकि उसके बाद उन्हें फिट घोषित किया गया. शिखर धवन भी चोटिल होने के बाद टीम से बाहर हुए थे. गेंदबाजी आक्रमण में न्यूजीलैंड सीरीज के बाद चोट की वजह से लगातार बदलाव करन पड़ रहा है. अब उम्मीद की जा रही है कि शमी की जगह भुवनेश्वर को मुंबई टेस्ट के लिए जगह मिलेगी.

रहाणे के लिए सीरीज अब तक अच्छी नहीं रही थी. वो लगातार अपने कोच प्रवीण आमरे के साथ अभ्यास कर रहे थे, ताकि मुंबई टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन कर सकें. पांच पारियों में उनका बेस्ट स्कोर 26 रन रहा है. दूसरी तरफ, शमी ने सीरीज में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने हर बार कप्तान विराट कोहली के भरोसे को सच किया है.