view all

बेन स्टोक्स को जोर का झटका, बड़े स्पॉन्सर ने तोड़ा करार

नाइट क्लब में मारपीट के मामले में पहले ही एशेज के लिए इंग्लैंड की टीम से बाहर है बेन स्टोक्स

FP Staff

नाइट क्लब में एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने के मामले में इंग्लैंड के क्रिकेटर बेन स्टोक्स की मुसीबतें कम होती नहीं दिख रही हैं. इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने जहां इस मामले में जांच पूरी होने तक एशेज सीरीज से बाहर कर दिया है वहीं अब उन्हें फाइनेंशियल झटका भी लगा है.

स्पोर्ट्स प्रॉडक्ट की बड़ी कंपनी न्यू बैलेंस ने बेन स्टोक्स की इस हरकत के बाद उनसे साथ अपना कॉट्रैक्ट तोड़ दिया है.  इंग्लैंड के समाचार पत्र द गार्डियंस की खबर के मुताबिक न्यू बैलेंस ने  ने एक बयान जारी करके कहा है ‘ न्यू बैलेंस अपने ग्लोबल एथलीट के ऐसे किसी भी व्यवहार का समर्थन नहीं करते है जो हमारे ब्रैंड की संस्कृति और विचारों से मेल नहीं खाता हो. हम 11 अक्टूबर 2017 से बेन स्टोक्स के साथ अपने रिश्ते खत्म कर रहे हैं.’


बेन स्टोक्स को ब्रिस्टल में एक नाइट क्लब के बाहर एक 27 वर्षीय व्यक्ति को सब के सामने मारते हुए देखा गया था. इसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच पूरी हो जाने तक उन्हें निलंबित कर दिया. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्ट 23 नवम्बर से शुरू होगा, इससे पहले स्टोक्स मामले में बरी होते हैं, तब भी पहले टेस्ट के लिए टीम में शामिल नहीं किये जा सकते.