view all

देवधर ट्रॉफी: पहले कप्तान बने और फिर अगले ही दिन टीम से बाहर हो गए आर अश्विन...

देवधर ट्रॉफी से बाहर हुए इंडिया ए के कप्तान आर अश्विन, चार मार्च से धर्मशाला में शुरू हो रही है देवधर ट्रॉफी

FP Staff

मंगलवार को बीसीसीआई की ओर से देवधर ट्रॉफी के लिए टीमों का ऐलान किया गया. लंबे वक्त से टीम इंडिया के वनडे स्क्व़ॉयड से बाहर चल रहे आर अश्विन को इंडिया ए टीम की कमान सौंपी गई. माना जा रहा था कि देवधर ट्रॉफी, भारतीय टीम वापस आने के लिए संघर्ष कर रहे आर अश्विन के लिए अच्छा मौका साबित हो सकती है,लेकिन एर ही दिन बाद यानी बुधवार आई बीसीसीआई की प्रैस रिलीज में जानकारी दी गई कि अश्विनएक मामूली चोट की वजब से देवधर ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं

चार से आठ मार्च तक धर्मशाला में होने वाले देवधर ट्राफी में अब अश्विन नहीं खेल भागीदारी नहीं करेंगे.


बीसीसीआई की रिलीज में कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा है, ‘अश्विन को मामूली चोट है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें एक हफ्ते के आराम की सलाह दी है.’ हालांकि इसमें वह हल्की सी चोट क्या है यह नहीं बताया गया है.

सेलेक्शन कमेटी ने उनकी जगह शाहबाज नदीम को शामिल करने का फैसला किया. इंडिया ए टीम के लिए अंकित बावने को कप्तान चुना है.

अश्विन को हाल ही में आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का कप्तान भी नियुक्त किया गया है. आईपीएल का नया सीजन सात अप्रैल से शुरू हो रहा है. जाहिर है अश्विन, आईपीएल से पहले कोई रिसक लेना नहीं चाहते होंगे.