view all

तमिलनाडु की राजनीति पर अश्विन की गुगली, 234 नौकरियां आने वाली हैं

अश्विन का इशारा तमिलनाडु विधानसभा पर था, जिसमें 234 सीटें हैं.

FP Staff

इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी फिरकी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान करने वाले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी आर अश्विन अब राजनीति में गुगली फेंक रहे हैं.

दरअसल तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी एआईएडीएमके की महासचिव शशिकला को लेकर अश्विन ने ट्वीट कर कटाक्ष किया. अश्विन ने अपने ट्वीट में कहा, "तमिलनाडु में युवाओं के लिए जल्द ही 234 नौकरियां आने वाली हैं’


To all the youngsters in TN, 234 job opportunities to open up shortly.

— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) February 6, 2017

अश्विन का इशारा तमिलनाडु विधानसभा पर था, जिसमें 234 सीटें हैं.  मौजूदा सीएम ओ पन्नीरसेल्वम के इस्तीफे के बाद शशिकला के सीएम बनने का रास्ता साफ हो गया. खुद पन्नीरसेल्वम ने सीएम पद के लिए शशिकला के नाम की पेशकश की.

एआईएडीएमके के विधायकों ने शशिकला को विधायक दल का नया नेता चुना लिया. शशिकला जल्दी ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकती हैं.

शशिकला के सीएम चुने जाने पर विपक्षी पार्टियों के साथ पार्टी में भी विरोध हो रहा है. एआईडीएमके से निष्कासित नेता शशिकला पुष्पा ने विरोध जताया है. इसके साथ ही डीएमके नेता स्टालिन ने भी शशिकला विरोध किया है.हालांकि इस ट्वीट के बाद उन्होने सफाई देते हुए कहा कि राजनीति से इसका कुछ लेना नहीं है.

अश्विन इससे पहले जलीकट्टू मामले पर भी कई ट्वीट कर चुके हैं. उसमें उन्होने कई बड़ी हस्तियों पर सवाल उठाए थे.