view all

जडेजा को अच्छे प्रदर्शन का इनाम, बीसीसीआई ने दिया ए-ग्रेड

ग्रेड-ए में कप्‍तान विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी सहित आठ खिलाडियों को शामिल किया गया है

FP Staff

बीसीसीआई प्रशासक समिति ने आज टीम इंडिया के खिलाडियों की वार्षिक अनुबंध की घोषणा कर दी. ग्रेड-ए में कप्‍तान विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी सहित आठ खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.


जबकि रोहित शर्मा,युवराज सिंह जैसे खिलाड़ियों को ग्रेड-बी में रखा गया है. हालांकि हरभजन सिंह को अनुबंध से बाहर कर दिया गया है.

बीसीसीआई की ओर से जारी सूची के आधार पर ग्रेड -ए वाले खिलाड़ियों को सलाना दो करोड़ रुपये दिये जाएंगे. ग्रेड बी में शामिल खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये और ग्रेड सी में शामिल खिलाडियों को 50 लाख रुपये सलाना दिया जाएगा.

ग्रेड-ए

विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, आर अश्विन, अजिंक्‍य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, रविंद्र जडेजा और मुरली विजय

ग्रेड-बी

रोहित शर्मा,केएल राहुल,भुवनेश्वर कुमार,मोहम्‍मद शमी,इशांत शर्मा,उमेश यादव,रिद्धिमान साहा, जसप्रित बूमरा और युवराज सिंह.

ग्रेड-सी

शिखर धवन, अंबाती रायडू,अमित मिश्रा,मनीष पांडे, अक्षर पटेल,करुण नायर,हार्दिक पंड्या,आशिष नेहरा,केदार जाधव, युजवेन्द्र चहल, पार्थिव पटेल, जयंत यादव, मनदीप सिंह, धवल कुलकर्णी, शार्दुल ठाकुर और ऋषभ पंत.