view all

पीएसएल में खेलने के लिए तैयार हैं स्टीव स्मिथ लेकिन रखी एक शर्त

इस्लामाबाद में 20 नवंबर को होने वाले पीएसएल के ड्राफ्ट में 371 विदेशी और 311 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जगह मिली है

FP Staff

बॉल टेंपरिंग में बैन झेल रहे स्टीव स्मिथ खुद को किसी भी तरह क्रिकेट के करीब रखने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इसी कारण स्टीव स्मिथ ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के चौथे सीजन में खेलने के लिए अपनी उपलब्धता जताई है.

हालांकि अपनी इस उपलब्धता के साथ-साथ उन्होंने यह शर्त भी रखी है कि वह प्लेऑफ और फाइनल मुकाबलों के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगे और केवल यूएई के मुकाबलों का ही हिस्सा होंगे.


इस साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में भूमिका के लिए 12 महीने के बैन का सामना कर रहे स्मिथ को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दुनिया भर की टी20 लीग में खेलने की स्वीकृति दी है. उनका प्रतिबंध इंग्लैंड में अगले साल होने वाले विश्व कप से पूर्व खत्म होगा और यह बल्लेबाज पहली बार पीएसएल के लिए उपलब्ध होगा.

पीएसएल सचिवालय के विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार स्मिथ के अलावा कई अन्य स्टार विदेशी खिलाड़ियों ने भी स्पष्ट कर दिया है कि वह कराची में होने वाले फाइनल सहित आठ मैचों में पीएसएल के अंतिम चरण के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगे. स्मिथ के अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स भी पीएसएल में पहली बार हिस्सा लेंगे लेकिन सिर्फ दो हफ्ते के लिए और वह भी सिर्फ यूएई चरण में.

इस्लामाबाद में 20 नवंबर को होने वाले पीएसएल के ड्राफ्ट में 371 विदेशी और 311 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जगह मिली है.

अधिकांश विदेशी स्टार खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खत्म होने के बाद राष्ट्रीय प्रतिबद्धता नहीं होने पर पीएसएल के कुछ हिस्से के लिए ही उपलब्ध रहेंगे.

(एजेंसी इनपुट के साथ)