view all

प्रो कबड्डी लीग 2017, इंटरजोन के मुकाबले : कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

पहला मैच (जयपुर बनाम बंगाल) रात 8 बजे से और, दूसरा मैच (चेन्नई बनाम मुंबई ) रात 9 बजे से शुरू होगा

FP Staff

जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम बंगाल वॉरियर्स

जयपुर पिंक पैंथर्स भले ही अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है लेकिन इससे उसकी कबिलियत कम नहीं हो जाती. टीम ने अभी तक 14 मैच ही मैच खेले जिसमें सात मैच जीते हैं. ऐसे में टीम के पास खुद को साबित करने के अभी मौके हैं. बंगाल वॉरियर्स अपने घरेलू मैच में मजबूत नजर आ रही है. टीम ने अपना पहला मैच जीता है और दूसरा टाई रहा था. रेडिंग के मामले में टीम का बखूबी साथ निभाया है. साथ ही सुरजीत सिंह ने भी अच्छी कप्तानी की है.


तमिल तलाइवाज बनाम यू मुंबा

यू मुंबा की टीम जोन में चौथे स्थान पर है. यू मुंबा और गुजरात जोन ए की सबसे मजबूत टीमें है.  शुरुआती मुकाबलों में हारने के बाद मुंबई के कप्तान अनुप कुमार ने टीम को वापसी कराई है. मुंबई ने 17 मैचों में से 9 मैचों में जीत हासिल की है. इस वक्त उसके 49 अंक है. सामने हैं तमिल तलाइवाज. जोन बी में सबसे आखिरी स्थान पर मौजूद तमिल तलाइवाज की टीम के लिए यह मैच आसान नहीं होगा.

मैच का समय

जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम बंगाल वॉरियर्स - रात 8 बजे से शुरू

तमिल तलाइवाज बनाम यू मुंबा - रात 9 बजे से शुरू 

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण:-

हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस3/HD, स्टार गोल्ड

इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस2/HD2

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे.