view all

पृथ्वी शॉ ने खोला राज, कैसे बढ़ाया कप्तान कोहली ने हौसला...वीडियो देखें

राजकोट टेस्ट में 18 साल के पृथ्वी शा का डेब्यू होना तय माना जा रहा है

FP Staff

टीम इंडिया गुरुवार को राजकोट में सीरीज का पहला मुकाबला खेलने वाली है और माना जा रहा है कि युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इस मुकाबले में अपने टेस्ट करियर का आगाज करेंगे.

पृथ्वी के डेब्यू से पहले कप्तान कोहली ने कैसे उनकी हौसला अफजाई की है इसका खुलासा खुद पृथ्वी शॉ ने किया है.


पृथ्वी ने बताया है कि कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके  डेब्यू से कुछ घंटों पहले उनके साथ उनकी मातृभाषा मराठी में बात करने का प्रयास करके उन्हें सहज करने की कोशिश की है.

पृथ्वी ने बीसीसीआई.टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा है, ‘मुझे लगता है कि मैदान के बाहर वह काफी मजाकिया व्यक्ति हैं. मैदान पर हम सभी को पता है कि वह कितने कड़े हैं. मैंने उससे बात की और उसने कुछ चुटकुले सुनाए, उसने मराठी में बात करने की कोशिश की जो काफी मजाकिया था.’

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में 18 साल के पृथ्वी को मयंक अग्रवाल पर तरजीह दी गई है. पृथ्वी को इससे पहले इंग्लैंड दौरे के अंतिम दो टेस्ट के लिए भी भारतीय टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था.

(Input PTI)