view all

आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम: भारत की युवा टीम का यहां भी दबदबा, पांच खिलाड़ी शामिल

साउथ अफ्रीका के तीन, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के एक-एक खिला​ड़ियों को टीम में जगह मिली.

FP Staff

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार को आईसीसी अंडर 19 विश्व कप टीम की घोषणा कर दी है. जिसमें आॅस्ट्रेलिया को हराकर चौथी बार खिताब जीतने वाली भारतीय टीम के पांच खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. आईसीसी की अंडर 19 विश्व कप टीम में विजयी टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ, प्लेयर आॅफ द फाइनल मनजोत कालरा, प्लेयर आॅफ द टूर्नामेंट शुभमन गिल, लेफ्ट आर्म स्पिनर अनुकूल रॉय और तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी शामिल है. वहीं इस टीम की कमान दक्षिण अफ्रीका के कप्तान रेनार्ड वान टोंडर को दी गई हैं.

आईसीसी अंडर 19 विश्व कप टीम के सलेक्शन पैनल में मौजूद वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप, भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान जैफ क्रो, पत्रकार शशांक किशोर और पूर्व आॅस्ट्रेलियाई आॅल राउंडर टॉम मूडी ने किया. चयन की गई इस टीम में भारतीय खिलाड़ियों का ही बोलबाला रहा. इनके अलावा साउथ अफ्रीका ने तीन खिलाड़ी, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान,पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज के एक-एक खिलाड़ियों को जगह दी गई है. वेस्टइंडीज के एलिक अटांजे को 12वें खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया गया है.


गौरतलब है कि शनिवार को हुए अंडर 19 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने आॅस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर चौथी बार खिताब अपने नाम किया था और इसी के साथ चार बार अंडर 19 विश्व कप खिताब जीतने वाला भारत पहला देश भी बन गया है. भारत के अनुकूल रॉय 14 विकेट के साथ टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में शीर्ष पर रहे. वहीं कमलेश ने कुल नौ विकेट लिए थे.  शुभमन गिल 372 रन के साथ दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. शॉ ने टूर्नामेंट में 261 रन, कालरा ने 252 रन बनाए.

आईसीसी अंडर 19 विश्व कप टीम:

रेनार्ड टोंडर (साउथ अफ्रीका, कप्तान) , पृथ्वी शॉ, मनजोत कालरा, शुभमन गिल, अनुकूल रॉय, कमलेश नागरकोटी (भारत), गेराल्ड कोटजी और वेंडिले मैकवेतु (विकेट कीपर)  (साउथ अफ्रीका), फिन एलेन (न्यूजीलैंड), कैस अहमद (अफगानिस्तान), शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान), एलिक अथानाजे (वेस्टइंडीज).