view all

'मिस्टर 360 डिग्री' के लिए भी क्रिकेट का दबाव झेलना था मुश्किल

इसा साल मई में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं एबी डिविलियर्स

FP Staff

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने कहा है कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर राहत महसूस कर रहे हैं क्योंकि कभी-कभी दबाव असहनीय हो जाता था.

मई में संन्यास लेकर सभी को हैरान करने वाले डिविलियर्स ने कहा कि उन्हें खेल की कमी नहीं खेल रही और वह संन्यास के बाद के जीवन का लुत्फ उठा रहे हैं.


डिविलियर्स ने ‘इंडिपेंडेंट’ समाचार पत्र से कहा,  ‘कभी-कभी यह असहनीय हो जाता था- आपको जिस तरह के दबाव का सामना करना पड़ता था, लगातार प्रदर्शन करना होता था। आप स्वयं, प्रशंसक, देश और कोच आपके ऊपर दबाव बनाते हैं. यह काफी अधिक होता है और एक क्रिकेटर के रूप में यह हमेशा आपके दिमाग में होता है.’

डिविलियर्स हालांकि अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की ओर से खेलना जारी रखेंगे.

उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि बड़े मैच में शतक जड़ने के अहसास की तुलना किसी चीज से नहीं जी जा सकती. हजारों लोग आपके नाम के नारे लगा रहे होते हैं. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो निश्चित तौर पर मुझे इसकी कमी नहीं खलेगी.  खेल से हटकर मैं काफी खुश हूं. कोई मलाल नहीं.’

अपने करियर के दौरान 114 टेस्ट में 22 शतक की मदद से 50 .66 की औसत से 8765 रन बनाने वाले डिविलियर्स ने कहा, ‘लेकिन मेरा मानना है कि खिलाड़ी जो यह कहते हैं कि वे इंटरनेशनल क्रिकेट का दबाव महसूस नहीं करते, लगातार महीनों तक घर से दूर रहना, वे सभी से और खुद से झूठ बोल रहे हैं.’