view all

IPL 2018, Highlights, KKR vs RR at Kolkata : कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को छह विकेट से पराजित किया

राजस्थान रॉयल्स ने 142 रन बनाए, जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चार विकेट पर 18 ओवर में 145 रन बना लिए

FP Staff

Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals (T20)

Rajasthan Royals 142/10 (19.0)R/R: 7.47
Kolkata Knight Riders 145/4 (18.0)R/R: 8.05
23:33 (IST)

23:30 (IST)

दिनेश कार्तिक ने जोफ्रा आर्चर (17.6 ओवर) पर लांग ऑन पर छक्का लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को छह विकेट से जीत दिला दी. दिनेश कार्तिक 41 रन पर नाबाद रहे. उन्होंने 31 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया. आंद्रे रसेल 11 रन पर नाबाद लौटे. वह 11 गेंदों पर दो चौके लगाने में सफल रहे

23:26 (IST)

जोफ्रा आर्चर (17.5 ओवर) के इसी ओवर में दिनेश कार्तिक ने चौका लगाया

23:24 (IST)

आंद्रे रसेल ने जोफ्रा आर्चर (17.2 ओवर) पर चौका लगाकर टीम को और करीब ला दिया जीत के

23:22 (IST)

दिनेश कार्तिक ने जयदेव उनादकट (17वां ओवर) पर तीसरी पर चौका लगाकर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया

23:20 (IST)

आंद्रे रसेल ने जयदेव उनादकट पर चौका लगाया

23:15 (IST)

आंद्रे रसेल आए हैं क्रिस लिन की जगह

23:13 (IST)

क्रिस लिन ने 42 गेंदों पर 45 रन बनाए. उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया अपनी पारी में. कोलकाता नाइट राइडर्स ने चौथा विकेट 117 रन पर गंवाया

23:11 (IST)

राजस्थान रॉयल्स को आखिरकार विकेट मिल गया. बेन स्टोक्स ने क्रिस लिन को अनुरीत सिंह के हाथों लपकवा दिया

23:08 (IST)

30 गेंदों पर 27 रन बनाने हैं कोलकाता नाइट राइडर्स को

23:03 (IST)

क्रिस लिन ने जोफ्रा आर्चर (13.6 ओवर) पर फिर चौका लगाया

23:00 (IST)

जोफ्रा आर्चर पर क्रिस लिन ने पहली गेंद पर चौका जड़ा

22:59 (IST)

दिनेश कार्तिक ने अनुरीत सिंह पर कवर में चौका लगाया

22:52 (IST)

12वें ओवर में जयदेव उनादकट को गेंद फिर सौंपी गई है. तीसरी गेंद पर क्रिस लिन ने स्क्वायर लेग पर चौका जड़ा

22:50 (IST)

11वें ओवर में ईश सोढी ने केवल तीन रन दिए. राजस्थान रॉयल्स को लगातार ऐसी गेंदबाजी की जरूरत है

22:41 (IST)

नीतीश राणा ने 17 गेंदों पर 21 रन बनाए. उनकी पारी में दो चौके और एक छक्का शामिल है. कोलकाता नाइट राइडर्स को तीसरा झटका 69 रन पर लगा. कप्‍तान दिनेश कार्तिक ने अब क्रीज संभाली है. टीम की हालत इस समय नाजुक लग रही है

22:37 (IST)

ईश सोढी कर रहे हैं नौवा ओवर. पहली गेंद ने नीतीश राणा के पैड पर निशाना लगाया. अपील पर अंपायर ने नॉट आउट दिया. लेकिव रिव्यू में वह पगबाधा दिए गए.

22:34 (IST)

नीतीश राणा ने कृष्णप्पा गौतम (7.4 ओवर) पर लांग ऑफ पर छक्का लगाया

22:29 (IST)

नीतीश राणा ने इश सोढ़ी ( 6.4 ओवर) पर डीप पाइंट पर चौका लगाया

22:20 (IST)

नीतीश राणा को भेजा गया है तीसरे नंबर पर. पांच ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने बनाए दो विकेट पर 46 रन

22:16 (IST)

रॉबिन उथप्‍पा को रन ना बना पाने का दबाव ले डूबा. वह  बेन स्टोक्स (3.5 ओवर) ने रॉबिन उथप्‍पा को राहुल त्रिपाठी से लपकवा दिया.  रॉबिन उथप्‍पा के केवल चार रन ना सके

22:14 (IST)

रॉबिन उथप्‍पा और क्रिस लिन क्रीज पर हैं. सुनील नारायन के आउट होने के बाद रन बनने की गति कम हो गई है. हालांकि पिछले ओवर में क्रिस लिन ने लगातार दो बाउंड्री लगाई थी

22:10 (IST)

जोफ्रा आर्चर के तीसरे ओवर में क्रिस लिन ने चौथी गेंद पर छक्का और पांचवां गेंद पर चौका लगाया

22:04 (IST)

बेन स्टोक्स आए दूसरे ओवर में गेंदबाजी के लिए. दूसरी गेंद पर तहलका मचाने वाले सुनील नारायन को 21 रन पर पवेलियन भेज दिया. सुनील नारायन ने सात गेंदों पर दो चौके और दो छक्के लगाए. उनका कैच कृष्णप्पा गौतम ने लपका

22:01 (IST)

कृष्णप्पा गौतम ने पहले ओवर में 21 रन दिए. कुछ ज्यादा जल्दी में है कोलकाता नाइट राइडर्स

21:59 (IST)

चौथी गेंद पर भी चौका लगाया सुनील नारायन ने

21:58 (IST)

कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी शुरू. क्रिस लिन और सुनील नारायन कर रहे हैं आगाज. कृष्णप्पा गौतम की पहली गेंद पर छक्का, दूसरी पर चौका और तीसरी पर फिर छक्का लगाया

21:48 (IST)

21:45 (IST)

जयदेव उनादकट के आउट होने के साथ राजस्थान रॉयल्स की पारी खत्म हो गई. प्रसिद्ध कृष्णा ने जयदेव उनादकट को बोल्ड कर दिया. वह 18 गेंदों पर 26 रन बनाने में सफल रहे. अनुरीत सिंह तीन रन बनाकर नाबाद रहे. राजस्थान रॉयल्स ने 19 ओवर में 142 रन बनाए

21:40 (IST)

अनुरीत सिंह आए हैं अंतिम बल्लेबाज के तौर पर

लेटेस्ट अपडेट-9  दिनेश कार्तिक ने जोफ्रा आर्चर (17.6 ओवर) पर लांग ऑन पर छक्का लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को छह विकेट से जीत दिला दी. दिनेश कार्तिक 41 रन पर नाबाद रहे. उन्होंने 31 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया. आंद्रे रसेल 11 रन पर नाबाद लौटे. वह 11 गेंदों पर दो चौके लगाने में सफल रहे

लेटेस्ट अपडेट-8  30 गेंदों पर 27 रन बनाने हैं कोलकाता नाइट राइडर्स को. राजस्थान रॉयल्स को आखिरकार विकेट मिल गया. बेन स्टोक्स ने क्रिस लिन को अनुरीत सिंह के हाथों लपकवा दिया. क्रिस लिन ने 42 गेंदों पर 45 रन बनाए. उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया अपनी पारी में. कोलकाता नाइट राइडर्स ने चौथा विकेट 117 रन पर गंवाया.


लेटेस्ट अपडेट-7  ईश सोढी कर रहे हैं नौवा ओवर. पहली गेंद ने नीतीश राणा  के पैड पर निशाना लगाया. अपील पर अंपायर ने नॉट आउट दिया. लेकिव रिव्यू में वह पगबाधा दिए गए. नीतीश राणाने 17 गेंदों पर 21 रन बनाए. उनकी पारी में दो चौके और एक छक्का शामिल है. कोलकाता नाइट राइडर्स को तीसरा झटका 69 रन पर लगा. कप्‍तान दिनेश कार्तिक ने अब क्रीज संभाली है. टीम की हालत इस समय नाजुक लग रही है

लेटेस्ट अपडेट-6  रॉबिन उथप्‍पा और क्रिस लिन क्रीज पर हैं. सुनील नारायन के आउट होने के बाद रन बनने की गति कम हो गई है. हालांकि पिछले ओवर में क्रिस लिन ने लगातार दो बाउंड्री लगाई थी. रॉबिन उथप्‍पा को रन ना बना पाने का दबाव ले डूबा. वह  बेन स्टोक्स (3.5 ओवर) ने रॉबिन उथप्‍पा को राहुल त्रिपाठी से लपकवा दिया.  रॉबिन उथप्‍पा के केवल चार रन ना सके. नीतीश राणा को भेजा गया है तीसरे नंबर पर. पांच ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने बनाए दो विकेट पर 46 रन.

लेटेस्ट अपडेट-5 बेन स्टोक्स आए दूसरे ओवर में गेंदबाजी के लिए. दूसरी गेंद पर तहलका मचाने वाले सुनील नारायन को 21 रन पर पवेलियन भेज दिया. सुनील नारायन ने सात गेंदों पर दो चौके और दो छक्के लगाए. उनका कैच कृष्णप्पा गौतम ने लपका. चौके-छक्के लगा सुनील नारायन आउट हुए, कोलकाता नाइट राइडर्स को पहला झटका लगा. जोफ्रा आर्चर के तीसरे ओवर में क्रिस लिन ने चौथी गेंद पर छक्का और पांचवां गेंद पर चौका लगाया.

लेटेस्ट अपडेट-4 बेन स्टोक्स आए हैं नए बल्लेबाज, लेकिन संजू सैमसन पवेलियन लौट गए. संजू सैमसन ने 10 गेंदों पर 12 रन बनाए. संजू सैमसन को सुनील नारायन ने पगबाधा कराया. वह अपील के बाद नाट आउट करार दिए गए थे, लेकिन रिव्यू के बाद मामला उलट गया. कुलदीप यादव ने अगले ओवर (11.1 ओवर) पर नए बल्लेबाज स्टुअर्ट बिन्नी को एक रन पर वापस भेज दिया. 96 रन पर पांचवां विकेट खो दिया राजस्थान रॉयल्स ने. स्टुअर्ट बिन्नी को चकमा देकर स्टंप करा दिया

लेटेस्ट अपडेट-3 कुलदीप यादव ने अगले ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स को एक और सफलता दिलाई. नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर जेवोन ने जोस बटलर को आउट कर उनकी आतिशी पारी का खात्मा कर दिया. जोस बटलर ने 22 गेंदों पर 39 रन बनाए. उन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाए. राजस्थान रॉयल्स ने तीसरा विकेट 85 रन पर खोया

लेटेस्ट अपडेट-2 कुलदीप यादव ने अजिंक्य रहाणे (11 रन, 12 गेंद) को आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर चलता कर दिया. कुलदीप यादव ने अजिंक्य रहाणे को चलता किया, राजस्थान रॉयल्स ने दूसरा विकेट खोया. संजू सैमसन आए हैं अजिंक्य रहाणे की जगह, जोस बटलर इस समय क्रीज पर मौजूद हैं

लेटेस्ट अपडेट-1 वानखेडे स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ रविवार रात को खेले गए मैच में इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर ने राजस्थान को खेल में वापसी दिलाई. उनकी धुंआधार बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान ने सात विकेट से जीत हासिल की. आईपीएल के पहले संस्करण का खिताब जीतने वाली राजस्थान एक सप्ताह पहले बाहर होने की कगार पर थी, लेकिन बटलर की 94 रनों की शानदार पारी के दम पर टीम ने मुंबई के दिए 169 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.

जीत की हैट्रिक लगा राजस्‍थान रॉयल्‍स का मंगलवार को सामना दिनेश कार्तिक की  अगुआई वाली कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा. दोनों टीमें आईपीएल के इस सीजन में अपने वजूद को बचाए रखने के लिए आमने-सामने होंगी. करो या मरो के इस मुकाबले में हारने के मायने प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होना होंगे. प्लेऑफ में अभी दो टीमें तय होनी है, जिसके लिए केकेआर और राजस्‍थान समेत पांच टीमें मैदान में हैं. दोनों के 12 अंक है और दोनों ही ने पिछले कुछ मैचों से लय पकड़ी है.

इस सीजन का सर्वाधिक स्‍कोर बनाया था केकेआर ने

दिनेश कार्तिक की केकेआर ने लगातार दो हार के बाद पिछले मैच में किंग्‍स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल के इस सीजन का सर्वाधिक स्‍कोर बनाया था. जो कि आईपीएल के इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्‍कोर रहा. केकेआर ने 245 रन बनाकर पंजाब को 31 रन से मात दी थी.