view all

पीयूष चावला ने छोड़ा यूपी का दामन, अब गुजरात से खेलेंगे रणजी ट्रॉफी

यूपी की ओर से कुलदीप यादव उठ रहे थे और इस बीच पीयूष चावला का दबदबा टीम में कम होता चला गया.

FP Staff

टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके और यूपी के रणजी खिलाड़ी पीयूष चावला अब गुजरात के लिए खेलेंगे. खबरों के मुताबिक यूपी क्रिकेट एसोसिएशन ने लेग स्पिनर पीयूष चावला को एनओसी भी दे दी है.

पीयूष चावला यूपी के दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने गुजरात का रुख किया है. दो साल पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने भी यूपी का साथ छोड़ गुजरात का दामन थामा था.


पिछले रणजी सीजन में पीयूष चावला ने सिर्फ दो ही रणजी मैच खेले थे. उनका प्रदर्शन खराब था और ड्रेसिंग रूम में भी उनका बर्ताव अच्छा नहीं था. यूपी की ओर से चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव उठ रहे थे और इस बीच पीयूष चावला का दबदबा टीम में कम होता चला गया.

वैसे पीयूष ने पिछले रणजी सीजन में ही गुजरात जाने की इजाजत मांगी थी लेकिन उन्हें रोक दिया गया था. इस बार यूपी क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें इसकी इजाजत दे दी है. अब पीयूष चावला गुजरात के कप्तान पार्थिव पटेल की अगुवाई में खेलते नजर आएंगे.

पीयूष चावला ने यूपी छोड़कर जाने के फैसले पर कहा, ‘मेरी गुजरात के कप्तान पार्थिव पटेल से बातचीत हुई और मैंने गुजरात की ओर से खेलने की इच्छा जताई. मेरा यूपी छोड़कर जाने का कोई विशेष कारण नहीं है. मैंने यूपीसीए के सामने अपनी बात रख दी है और वो उसे समझ गए हैं.

एक खिलाड़ी के तौर पर एक ऐसी टीम से जुड़ना शानदार है जिसने पिछले तीन साल में तीन ट्रॉफियां जीती हों. ऐसा नहीं है कि मैं यूपी में खुश नहीं था लेकिन ये जरूर है कि कुछ खालीपन सा था.