view all

पाकिस्तान सुपर लीग 2017: पेशावर जल्मी ने जीता खिताब

फाइनल मुकाबले में पेशावर जल्मी ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 58 रनों से हराया

FP Staff

लाहौर में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग 2017 फाइनल मुकाबले में पेशावर जल्मी ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 58 रनों से हराकर खिताब जीत लिया है. फाइनल के अलावा पूरा टूर्नामेंट यूएई में खेला गया और सिर्फ फाइनल के लिए दोनों टीमें लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम आई थी.

फाइनल में पेशावर ने 148/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में क्वेटा की पूरी टीम सिर्फ 90 रनों पर ही सिमट गई. 28 रनों की धुआंधार पारी खेलने वाले पेशावर के कप्तान डैरेन सैमी को मैन ऑफ द मैच और 11 मैचों में 353 रन बनाने वाले पेशावर के ही कामरान अकमल को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. 9 मैचों में 16 विकेट लेने वाले कराची किंग्स के सोहैल खान को बेस्ट बॉलर का अवॉर्ड दिया गया. अकमल को बेस्ट बैट्समैन और बेस्ट विकेटकीपर का अवॉर्ड भी दिया गया.


टॉस जीतकर क्वेटा के कप्तान सरफराज अहमद ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पेशावर जल्मी की शुरुआत काफी अच्छी रही और 10वें ओवर में उनका स्कोर 82/1 था, लेकिन यहां से उनकी पारी लड़खड़ा गई और अगले 30 रन में 5 विकेट गिर गए. 16.4 ओवर में टीम का स्कोर 112/6 हो गया था. कामरान अकमल ने 40 रनों की पारी खेली थी, लेकिन बाकी के बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाए. अंत में कप्तान डैरेन सैमी ने 11 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 28 रन बनाये और टीम को 148/6 के स्कोर तक पहुंचाया.

लक्ष्य के जवाब में क्वेटा की शुरुआत बहुत ही खराब रही और पांचवें ओवर में 13 रन के स्कोर तक उनके तीन विकेट गिर चुके थे. छठे ओवर में सरफराज अहमद (22) और आठवें ओवर में साद नसीम भी आउट हो गए और क्वेटा का स्कोर 37/5 हो गया. यहां से शॉन एर्विन (24) ने अनवर अली (20) के साथ 35 रन जोड़े, लेकिन फिर 72 के स्कोर पर एर्विन के आउट होने के बाद फिर से विकेटों की झड़ी लग गई और अगले 18 रनों में बचे हुए 5 विकेट भी गिर गए. मोहम्मद असगर ने 16 रन देकर तीन विकेट लिए. हसन अली और वहाब रियाज ने 2-2 और मोहम्मद हफीज एवं क्रिस जॉर्डन ने 1-1 विकेट लिया.