view all

इंदिरा नूई आईसीसी बोर्ड की पहली स्वतंत्र महिला निदेशक नियुक्त

इंदिरा नूई जून में संभालेंगी अपनी जिम्मेदारी, उनकी ये नियुक्ति दो साल के लिए हुई है

FP Staff

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने पेप्सिको की चेयरमैन और सीईओ इंदिरा नूई को आईसीसी बोर्ड की पहली स्वतंत्र महिला निदेशक के रूप में नियुक्त किया. शुक्रवार को हुई मीटिंग में इसकी घोषणा की गई है. नूई इसी साल जून में अपनी जिम्मेदारी संभालेंगी.

नूई को विश्व की सबसे ताकतवर महिलाओं में से एक माना जाता है. स्वतंत्र महिला डायरेक्टर पद को पिछले साल जून में आईसीसी ने स्वीकृति दी थी.


आईसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर ने कहा कि आईसीसी में नूयी का स्वागत करते हुए हम बहुत प्रसन्न है.  उन्होंने कहा कि हमारे कार्यविधि को और अधिक बेहतर बनाने के लिए ये एक महत्तपूर्ण कदम है. वहीं नूई ने कहा कि क्रिकेट को मैं हमेशा से ही पसंद करती हूं. इसे मैनें कॉलेज समय में खेला था. ये हमेशा ही टीमवर्क, सम्मान और एक अच्छी चुनौती देना सीखाता है.

नूई को दो साल के लिए नियुक्त किया गया है. हालांकि कार्यकाल पूरा होने के बाद उन्हें पुन नियुक्त किया जा सकता है, लेकिन वे लगातार छह साल तक ही इस पद पर रह सकती है.