view all

मैं काबिल हूं तभी तो लोग मेरे बारे में बातें करते हैं- हार्दिक पांड्या

सुनील गावस्कर और माइकल होल्डिंग का आलोचना पर बोले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या

FP Staff

अपने करियर के आगाज में ही महान ऑलराउंडर कपिल देव से तुलना होने के बाद अब आलोचनाओं के घेरे में आए हार्दिक पांड्या का दावा है कि वह इतने काबिल हैं तभी तो लोग उनके बार में इतना चर्चा करते हैं. समाचार पत्र टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए पांड्या ने कहा, ‘ मुझे लगता है कि मैं इतन काबिलीयत रखता हूं कि लोग मेरे बारे में बात करें.’

दरअसल पहले साउथ अफ्रीका और फिर इंग्लैंड दौरे पर जोरदार प्रदर्शन ना कर पाने के चलते हार्दिक पांड्या लोगों के निशाने पर आ गए हैं. भारत के महान बललेबाज रहे सुनील गावस्कर समेत माइकल होल्डिंग तक ने उनकी आलोचना की.


क्या ऐसी आलोचनाएं उनका प्रभावित करती हैं यह पूछे जाने पर हार्दिक पांड्या का कहना था, ‘ मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. इन लोगों ने काफी क्रिकेट खेला है. उन्हें जो कहना है कहने दीजिए, मैं उनका आदर करता है. मुझे लगता है कि मेरे अंदर इतनी काबिलीयत तो है कि वे लोग मेरे बारे में चर्चा कर रह हैं. मैं इसे पॉजिटिव तरीके से देखता हूं.’

हाल ही में 25 साल के होने वाले पांड्या ने साफ किया अब तक टीम मैनेजमेंट की ओर से ऐसा कोई संकेत नहीं दिया गया है कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट में आराम देकर वनडे क्रिकेट के लिए फ्रेश रखा जाए. उनका कहना है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें जैसा निर्देश देगा वह उसका पालन करेंगे.