view all

कोच से बहस करना पड़ा महंगा, पीसीबी ने लगाया उमर अकमल पर बैन

कोच मिकी आर्थर के साथ बहस करने के आरोप में उमर अकमल पर लगा तीन मैचों का बैन और जुर्माना

FP Staff

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की जांच समिति ने बल्लेबाज उमर अकमल को बड़ा झटका दिया. बोर्ड ने उन्हें खिलाडिय़ों की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया है और उन पर तीन मैच के प्रतिबंध और जुर्माने की सिफारिश की है.

पीसीबी के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर  कहा कि क्रिकेट निदेशक हारून रशीद की अगुवाई वाली जांच समिति ने उमर पर तीन मैच का प्रतिबंध और जुर्माना लगाने की सिफारिश की है. इसके साथ ही कि किसी निश्चित समय तक विदेशी लीगों में खेलने के लिये उन्हें अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी नहीं करने का भी सुझाव भी दिया है.


अधिकारी ने कहा, ‘समिति ने उमर और अन्य से पूछताछ करने के बाद बल्लेबाज को तीन नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया और उसने आगे की कार्रवाई के लिए अपनी सिफारिशें पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी को भेज दी हैं. ’ उमर की पिछले महीने लाहौर स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में अभ्यास को लेकर पाकिस्तान के मुख्य कोच मिकी आर्थर से बहस हो गयी थी.

इसके बाद अकमल ने मीडिया में आरोप लगाया था कि मिकी आर्थर ने उन्हें गालियां दीं और नेशनल क्रिकेट एकेडमी का इस्तेमाल करने से रोक दिया.

इसके बाद पीसीबी ने एक जांच कमेटी बनाई जिसने  उमर और मिकी आर्थर के अलावचीफ सलेक्टर इंजमाम उल हक और बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लॉवर से भी बात की.