view all

अल जजीरा के फिक्सिंग के आरोपों में पीसीबी को नहीं लग रहा 'दम'...

अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के क्रिकेटर्स ने कम से कम तीन मैच फिक्स किए थे

FP Staff

क्रिकेट की दुनिया की काली सच्चाई यानी मैच फिक्सिंग का खुलासा करने के अल जजीरा के दावों को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड य़ानी पीसीबी ने नकार दिया है. पीसीबी का कहना है कि इस डॉक्युमेंट्री मे फिक्सिंग में शामिल होने के उसके क्रिकेटरों के दावों में दम नहीं है.

अल जजीरा के खिलसे के बाद पीसीबी ने एक बयान जारी करके कहा है कि कतर आधारिता इस टीवी चैनल की रिपोर्ट में कहीं भी ऐसा कोई सबुत नहीं है जो उसके दावों की पुष्टि करता हो. हम क्रिकेच में भ्रष्टाचार के पूरी तरह खिलफ है और आईसीसी की की कोशिशों के पूरी तरह से साथ है.


 

इस डॉक्युमेंट्री में दावा किया गया है कि साल 2010-12 के बीत पाकिस्तान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर स्पॉट फिक्सिंग में शामिल थे. इंग्लिश क्रिकट बोर्ड पहले ही इन आरोपों को नकार चुका है. इस रिपोर्ट के मुताबिक यूएई में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू सीरीज में पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने कम से कम तीन मुकाबलों में फिक्सिंग की थी.

इस रिपोर्ट में यह भी दिखाया गया है कि पाकिस्तान के खिलाड़ी उमपर अकमल फिक्सिंग करने वाले अनील मुनव्वर के साथ एक बैग ले रहे हैं

इससे पहले इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड की इन आरोपों को नकार चुका है.