view all

तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम में होगी एक और फिक्सर की वापसी?

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम में चुने जा सकते हैं सलमान बट्ट

FP Staff

पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बोर्ड हमेशा से ही विवादों के कारण सुर्खियां बटोरता रहता है. आपको याद ही होगा कि जब 2010 के स्पॉट फिक्सिंग में फंसे मोहम्मद आमिर की टीम में वापसी हो रही थी तो कितना विवाद हुआ था. अब पाकिस्तान टीम में आमिर के बाद एक और फिक्सर खिलाड़ी की टीम में वापसी हो सकती हैं.

इस खिलाड़ी का नाम है सलमान बट्ट. सलमान उस स्पॉट फिक्सिंग कांड के समय पाकिस्तान के कप्तान थे. और इसके बाद उन्हे 5 साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा और वह कुछ वक्त जेल में भी रहे.


पीटीआई के सूत्रों के अनुसार अप्रैल में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली 3 टेस्ट मैचों के लिए सलमान बट्ट को पाकिस्तान की टीम में शामिल किया जा सकता है. पाकिस्तान बोर्ड ने चयन समिति को इसके लिए इजाजत दे दी है.

सलमान बट्ट का प्रतिबंध साल 2015 सितंबर में पूरा हो चुका है और इसके बाद वह घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. पीसीबी की इजाजत के बाद अब पूरा फैसला चयन समिति करेगी कि उन्हे टीम में शामिल किया जाए या नहीं. इस फैसले के बाद पाकिस्तान टीम के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने टीम कोच मिकी आर्थर से लंबी बातचीत की.