view all

आखिर क्यों करनी पड़ी इंजमाम को अपने ही बेटे के सेलेक्शन की जांच की मांग !

इंजमाम के बेटे इब्तसाम उल हक के पाकिस्तान की जूनियर टीम में सेलेक्शन पर अब्दुल कादिर ने उठाया है सवाल

FP Staff

पाकिस्तान की टीम एशिया कप में 16 सितंबर को अपने अभियान का आगाज करेगी तो वहीं उसके पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक अपने बेटे के टीम में सेलेक्शन को लेकर विवाद में फंस गए हैं. पाकिस्तान के ही पूर्व लेग स्पिनर अब्दुल कादिर ने इल्जाम लगाया है कि इंजमाम ने अपने बेटे को पाकिस्तान की अंडर 19 टीम में सेलेक्ट करने के लिए जूनियर सेलेक्शन टीम के चीफ बासित अली को फोन किया था.

अब्दुल कादिर के इस इल्जाम से आहत होकर इंजमाम ने सोशल मीडिया पर आकर सफाई दी है. उनका कहना है कि , मैं इन आरोपों का पूरी तरह से खंडन करता हूं. जूनियर सेलेक्शन कमेटी की चीफ को मैंने कोई फोन नहीं किया था. मैं इस मसले को गंभीरता से ले रहा हूं और पीसीबी के चीफ से मिलकर इसकी जांच कराने की मांग करुंगा.’


 

वहीं दूसरी ओर बासित अली ने भी इस आरोप का खंडन करते हुए कहा है कि उन्हें किसी की ओर से कोई फोन नहीं आया था.

इस मसले की गंभीरता को समझते हुए पीसीबी के मुखिया एहसान मनी ने कहा है कि उन्हें इन दोनों क्रिकेटरों की सच्चाई पर पूरा भरोसा है.