view all

भारत के साथ सीरीज खेलने के लिए हर दांव आजमा रहा है पाकिस्तान...

भारत के खिलाफ बाइलेटरल सीरीज ना खेलने पर पीसीबी ने सात करोड़ डॉलर के मुआवजे की मांग भी की है

FP Staff

एक ओर तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने बाइलेटरल सीरीज  ना खेलने पर बीसीसीआई के खिलाफ करोड़ का केस दायर किया है वहीं दूसरी ओर उसकी कोशिश आईसीसी पर भी दबाव बनाने की है. यानी भारत के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए वह हर दांव आजमा रहा है. पीसीबी के प्रमुख एहसान मनी का कहना है कि भारत के साथ उनके देश के बाइलेटरल क्रिकेट संबंध बहाल करने में आईसीसी को मदद करनी चाहिए क्योंकि यह उसकी जिम्मेदारी है.

मनी ने ‘डॉन’ अखबार को दिये इंटरव्यू में कहाहै, ‘ मैं इसके बारे में पहले ही आईसीसी में अनौपचारिक स्तर पर बात कर चुका हूं. अब मैं पीसीबी में हूं और इसे अधिक प्रभावी ढंग से रखूंगा ताकि आईसीसी सभी देशों के बीच बाइलेटरल सीरीज सुनिश्चित हो सके. ’


उन्होंने कहा,‘ भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं होता है तो वे आईसीसी टूर्नामेंट में हमारे साथ क्यों खेलते हैं.’

भारत और पाकिस्तान ने 2007 के बाद से पूरी बाइलेटरल सीरीज नहीं खेली है. पाकिस्तानी टीम 2012 -13 में भारत दौरे पर आई थी लेकिन उस समय कुछ ही मैच खेले गए थे. भारत ने 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के बाद से पाकिस्तान से बाइलेटरल टेस्ट सीरीज नहीं खेली है. पीसीबी ने बीसीसीआई से सात करोड़ डॉलर के मुआवजे की मांग की है जिस पर आईसीसी की विवाद निपटान समिति ने अभी फैसला नहीं सुनाया है.

(With Agency Input)