view all

पार्थिव पटेल को एक और मौका, खेलेंगे मुंबई टेस्ट

पूरी तरह फिट नहीं हो सके हैं साहा, फिर पारी शुरू कर सकते हैं पार्थिव

FP Staff

आठ साल बाद टेस्ट खेलने के बाद पार्थिव पटेल की किस्मत उनके लिए एक और मौका लेकर आई है. भारतीय टीम के नियमित विकेट कीपर ऋद्धिमान साहा अब भी अपनी चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं.

इसलिए मुंबई टेस्ट के लिए भी पार्थिव टीम का हिस्सा बने रहेंगे. पार्थिव पटेल ने मोहाली टेस्ट में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था.


उन्होंने पहली पारी में 42 और दूसरी में 67 रन बनाए थे. दूसरी पारी के रन सिर्फ 54 गेंदों में उन्होंने बनाए थे.

तबसे यह बात हो रही थी कि क्या इस प्रदर्शन के बाद भी उन्हें मुंबई टेस्ट के लिए टीम में जगह नहीं मिलेगी?

अब साहा की चोट ने बहस खत्म कर दी है. साहा को हैमस्ट्रिंग मांसपेशी में चोट है, जिससे वो पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं.

साहा को विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट के दौरान चोट आई थी. इस वजह से उन्हें मोहाली टेस्ट से हटना पड़ा. उनकी जगह पार्थिव ने ली, जिन्होंने पिछला टेस्ट आठ साल पहले खेला था.

मैच की सुबह लोकेश राहुल की चोट उभर आने की वजह से उन्हें पारी शुरू करने का भी मौका मिला, जिसमें वो कामयाब रहे.

चयनकर्ताओं ने टेली कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की और पार्थिव पटेल को टीम में बनाए रखने का फैसला किया.

मोहाली टेस्ट में जीत के लिए जरूरी 103 रन का लक्ष्य उनके चौके से ही पूरा हुआ था, जिसे उन्होंने गर्व का लम्हा बताया था.

संभव है कि एक बार फिर पार्थिव को पारी की शुरुआत ही करनी पड़े. लोकेश राहुल अभी पूरी तरह अपनी चोट से नहीं उबर पाए हैं. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि वो चोट से उबर जाएंगे.

दूसी तरफ मुरली विजय की भी पीठ में हल्की तकलीफ है. इन दोनों के ही उबरने की उम्मीद होने की वजह से कोई रिजर्व खिलाड़ी अभी तक नहीं चुना गया है.