view all

दलीप ट्रॉफी 2018: पार्थिव, फजल और मुकुंद के कंधों पर रहेगी अपनी-अपनी टीम को खिताब दिलाने की जिम्‍मेदारी

17 अगस्‍त से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के ओपनिंग मुकाबले में इंडिया रेड का सामना इंडिया ग्रीन से होगा.

FP Staff

अगले माह शुरू हो रहे डे नाइट दलीप ट्रॉफी के लिए सोमवार को राष्‍ट्रीय चयनकर्त्‍ताओं ने इंडिया ब्‍ल्‍यू, इंडिया रेड और इंडिया ग्रीन टीम की घोषणा कर दी है. इंडिया ब्‍ल्‍यू की कमान विदर्भ को रणजी ट्रॉफी दिलाने वाले फैज फलज को सौंपी गई हैं. वहीं इंडिया रेड की कप्‍तानी अभिनव मुकुंद और इंडिया ग्रीन की कप्‍तानी पार्थिव पटेल को दी गई हैं.

आईपीएल के इस सीजन में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे जयदेव उनादकट को इंडिया ब्‍ल्‍यू में जगह दी गई. आईपीएल में अपनी घातक गेंदबाजी से सबको प्रभावित करने वाले अंकित राजपूत पार्थिव पटेल की आगुवाई में मैदान पर उतरेंगे. 17 अगस्‍त से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के ओपनिंग मुकाबले में इंडिया रेड का सामना इंडिया ग्रीन से होगा.


इंडिया ब्ल्यू : फैज फजल (कप्तान), अभिषेक रमन , अनमोलप्रीत सिंह , गणेश सतीश , एन गंगटा , ध्रुव शोरे , केएस भारत , अक्षय वखारे , सौरव कुमार , स्वप्निल सिंह , बासिल थम्पी , बी अयप्पा , जयदेव उनादकट और धवल कुलकर्णी।

भारत रेड : अभिनव मुकुंद (कप्तान), आरआर संजय , आशुतोष सिंह , बाबा अपराजित , ऋतिक चटर्जी , बी संदीप , अभिषेक गुप्ता , एस नदीम , मिहिर हिरवानी , परवेज रसूल , रजनीश गुरबानी , अभिमन्यु मिथुन , इशान पोरेल , वाई पृथ्वी राज

भारत ग्रीन : पार्थिव पटेल (कप्तान), प्रशांत चोपड़ा , प्रियांक पांचाल , सुदीप चटर्जी , गुरकीरत मान , बाबा इंद्रजीत , वीपी सोलंकी , जजल सक्सेना , कर्ण शर्मा , विकास मिश्रा , के विग्नेश , अंकित राजपूत , अशोक डिंडा और अतित सेठ.