view all

करीब दो साल बाद पाकिस्‍तान टेस्‍ट टीम में हुई हफीज की वापसी

पिछले सप्‍ताह घोषित 17 सदस्‍यीय टीम में पहले 37 वर्षीय हफीज का नाम नहीं था

FP Staff


एशिया कप में टीम के काफी खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्‍तान की राष्‍ट्रीय चयन समिति ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज में अपनी बल्‍लेबाजी को मजबूत करने के लिए करीब दो साल बाद मोहम्‍मद हफीज को टीम में बुला लिया है.  पिछले सप्‍ताह घोषित 17 सदस्‍यीय टीम में पहले 37 वर्षीय हफीज का नाम नहीं था, लेकिन एशिया कप में टीम के लचर प्रदर्शन खासतौर से भारत और बांग्‍लादेश के खिलाफ टीम के प्रदर्शन के बाद इन्‍हें टीम में शामिल किया गया. हफीज ने पाकिस्‍तान के लिए अपना पिछला टेस्‍ट मुकाबला 2016 में इंग्‍लैंड के खिलाफ खेला था.

गौरतलब है कि सुपर फोर के आखिरी मुकाबले में बांग्‍लादेश ने पाकिस्‍तान को मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी. जहां भारत ने बांग्‍लादेश टीम को तीन विकेट से हराकर खिताब जीता था. चयन समिति ने हफीज को टीम में शामिल करने का फैसला ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान ए के बीच खेले जा रहे अभ्‍यास मैच को देखने के बाद लिया गया. दरअसल पाकिस्‍तान को शान मसूद से उम्‍मीदें थी, लेकिन ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में पाकिस्‍तान ए के साथ चल रहे चार दिवसीय अभ्‍यास मैच में शान सिर्फ 14 रन ही बना सके, जिसको देखते हुए चयनकर्ताओं को इस अनुभवी खिलाड़ी को टीम में शामिल करना पड़ा. पाकिस्‍तानी टीम ऑस्‍ट्रेलिया के साथ दुबई में रविवार सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच खेलेगी. दूसरा मैच 16 अक्‍टूबर से खेला जाएगा.