view all

पाकिस्तान बनाम वर्ल्ड इलेवन, तीसरा टी20 मैच: पाकिस्तान ने मैच के साथ सीरीज भी जीती

पाकिस्तान ने वर्ल्ड इलेवन को 33 रनों से हराकर पाकिस्तान में अपनी क्रिकेट वापसी को और यादगार बना लिया

FP Staff

गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मैच में पाकिस्तान ने वर्ल्ड इलेवन को 33 रनों से हराकर पाकिस्तान में अपनी क्रिकेट वापसी को और यादगार बना लिया. पाकिस्तान ने तीसरा मैच जीतते ही सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली और इंडपेंडेंस कप की विजेता बनी.

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन का स्कोर खड़ा किया. 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वर्ल्ड इलेवन टीम 20 ओवरों में 150/8 का स्कोर ही बना पाई और 33 रनों से मैच हार गई. लक्ष्य का पीछा करने के दौरान वर्ल्ड इलेवन टीम लगातार पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे जूझते नजर आई. मोहम्मद शहजाद मैन ऑफ द मैच रहे और बाबर आजम मैन ऑफ द सीरीज रहे.


वर्ल्ड इलेवन की तरफ से डेविड मिलर और तिसारा परेरा ने 32-32 रन बनाए और कुछ देर तक वर्ल्ड इलेवन की उम्मीदें बरकरार रखीं. इस दौरान परेरा ने लगातार तीन छक्के मारे, ऐसे में लगा कि मैच पलट जाएगा लेकिन जैसे ही वह आउट हुए मैच फिर से पाकिस्तान की ओर झुक गया.

डेरैन सैमी ने 24 और हाशिम आमला ने 21 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान की ओर से हसन अली ने 27 रन देकर 2 विकेट झटके. उनके अलावा इमाद वसीम ने 34 पर 1, उस्मान खान ने 26 पर 1 और रुम्मन रईस ने 20 पर 1 विकेट झटका.

इससे पहले पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 183/4 का स्कोर बनाया और वर्ल्ड इलेवन को 184 रनों का लक्ष्य दिया. पाकिस्तान की तरफ से अहमद शहजाद ने सर्वाधिक 55 गेंदों में 89 रन बनाए. उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए. उनके अलावा बाबर आजम ने 31 गेंदों में 48 और फखर जमान ने 27 रन बनाए.

शोएब मलिक 17 रन बनाकर नाबाद रहे. मोर्ने मोर्केल खासे महंगे रहे और उन्होंने 4 ओवरों में 42 रन दे डाले. तिसारा परेरा ने 37 रन देकर 2 विकेट झटके. डेरैन सैमी ने 4 ओवरों में 37, सैमुअल्स बद्री ने 3 ओवरों में 28, बेन कटिंग ने 2 ओवरों में 26 और इमरान ताहिर ने 3 ओवरों में 26 रन लुटाए.