view all

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, दूसरा टेस्ट पहला दिन: करुणारत्ने के शतक से संभली श्रीलंका

चांडीमल और करुणारत्ने बल्लेबाजों के बीच साझेदारी ने श्रीलंका का स्कोर 253 रन तक पहुंचाया

FP Staff

सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने के अर्धशतक की बदौलत श्रीलंका ने पाकिस्तान ने खिलाफ दूसरे और डे-नाइट  टेस्ट के पहले दिन डिनर तक तीन विकेट पर 253 रन बनाए. करूणारत्ने ने 133 जबकि कप्तान दिनेश चांडीमल 49 रन बनाकर खेल रहे हैं. करुणारत्ने ने अपनी पारी के दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के ओवर में तीन चौके मारे और फिर लेग स्पिनर यासिर शाह पर चौके के साथ अपना छठा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया.

इससे पहले श्रीलंका के कप्तान चांडीमल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. श्रीलंका को पहला झटका 23वें ओवर में ही लगा जब कौशल सिल्वा (27) यासिर शाह की गेंद पर विकेटकीपर सरफराज अहमद को कैच थमा बैठे. सिल्वा के आउट होने के बाद संदीरा समरविक्रमा ने करुणारत्ने के साथ पारी को संभाला.


दोनों ने मिलकर श्रीलंका का स्कोर 100 के पार पहुंचाया. 38 रन बनाकर समरविक्रमा मोहम्मद आमिर की गेंद पर कैच आउट हो गए. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कुसल मेंडिस अपनी खराब फॉर्म को बरकरार रखते हुए केवल 1 रन बनाकर यासिर शाह के शिकार बने.

कप्तान चांडीमल ने करुणारत्ने के साथ मिलकर पारी को संभाला. दोनों बल्लेबाजों के बीच 118 रनों की साझेदारी बनी, इसी बीच करुणारत्ने ने अपना शतक भी पूरा किया. दिन खत्म होने तक श्रीलंका टीम ने 3 विकेट खोकर 254 रन बना लिए थे.