view all

किसने कहा पाकिस्तान के इस बल्लेबाज को चाइना का विराट कोहली?

अहमद शहजाद के खराब प्रदर्शन के बाद भड़के फैंस

FP Staff

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका दूसरे वनडे मैच के दौरान सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद 8 रन बनाकर सुरंगा लकमल की गेंद पर कैच आउट हो गए. पाकिस्तान के इस युवा बल्लेबाज के आंकड़ो पर नजर डालें तो पिछली 12 वनडे पारियों में कुल 10 बार शहजाद 20 से कम के स्कोर पर आउट हुए हैं.

वनडे में शहजाद के निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से उन्हें ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया गया. किसी ने उन्हें ‘चाइनीज विराट कोहली’ कहा तो एक यूजर ने लिखा कि शहजाद हमेशा सेल्फी लेने में ही व्यस्त रहते हैं.


2015 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में 95 रनों की पारी खेलने के बाद शहजाद आज तक 90 के आंकड़े को पार नहीं कर सके. पिछली 12 पारियों में उनका सर्वाधिक स्कोर 67 है जो उन्होंने वेस्टइंडीज के दौरे पर बनाया था.

पिछले तीन सालों में शहजाद ने 30 मैचों में 29.50 की औसत से 885 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं. 2015 विश्व कप के बाद से शहजाद का प्रदर्शन लगातार खराब रहा है. वनडे करियर में 80 वनडे मैच खेल चुके शहजाद की तुलना अक्सर विराट कोहली से की जाती है लेकिन आंकड़ो में वह भारतीय कप्तान के आस पास भी नहीं ठहरते.