view all

पाकिस्तान- श्रीलंका पहला वनडे: गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन से जीता पाकिस्तान

पाकिस्तान ने श्रीलंका को 83 रन से हराया

FP Staff

पाकिस्तान ने श्रीलंका को यूएई में खेले जा रहे पहले वनडे में 83 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली. पाकिस्तान के दिए गए 293 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम 50 ओवरों में 8 विकेट पर 209 रन ही बना पाई.

श्रीलंका की ओर से लाहिरु थिरिमाने ने सबसे ज्यादा 53, अकिला धनंजया ने 50 रन बनाए. इनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाया. पाकिस्तान की ओर से रुमान रईस और हसन अली ने 3-3 विकेट झटके. वहीं मोहम्मद हफीज और शादाब खान को 1-1 विकेट मिले. यह पाकिस्तान की लगातार पांचवीं जीत है.


पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट पर 292 का स्कोर बनाया. पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 103 रन बनाए. उनके अलावा शोएब मलिक ने 81, फखर जमान ने 43 और मोहम्मद हफीज ने 32 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से सुरंगा लकमल ने 2, लाहिरू गमाजे, अकिला धनंजया, तिसारा परेरा, और जेफरी वेंडरसे ने 1-1 विकेट झटके.

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और अहमद शहजाद 0 पर आउट हो गए. इसके बाद बाबर आजम और फखर जमान ने दूसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़े.

जब साझेदारी खतरनाक होती नजर आ रही थी तभी फखर 43 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का जमाया. इसके बाद बाबर आजम का साथ निभाने मोहम्मद हफीज आए और उन्होंने स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. स्कोर 100 के पार जाने के थोड़ी देर बाद ही हफीज भी 32 रन बनाकर चलते बने.

इसके बाद मैच की सबसे बड़ी साझेदारी बाबर आजम और शोएब मलिक के बीच हुई. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी निभाई और स्कोर को 250 के पार ले गए. दोनों ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की खूब खबर ली.

वैसे मलिक शतक लगाने से चूक गए और 61 गेंदों में 81 रन बनाकर आउट हो गए, उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए. उनके आउट हने के बाद बाबर आजम ने अपना शतक लगाया. शतक लगाने के थोड़ी देर बाद ही वह आउट हो गए. उन्होंने 131 गेंदों में 103 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 5 चौके लगाए. लेकिन तब तक वह पाकिस्तान को अच्छे स्कोर तक ले जा चुके थे. पाकिस्तान ने 50 ओवरों में 6 विकेट पर 292 का स्कोर बनाया.