view all

Highlights, PAK vs SA, 3rd Test at Johannesburg DAY 2: पाकिस्तान को 185 रन पर समेटा, साउथ अफ्रीका ने बनाए दूसरी पारी में पांच पर 135 रन

साउथ अफ्रीका ने दूसरे ही दिन 212 रन की बढ़त हासिल कर ली है जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं

FP Staff

South Africa vs Pakistan (Test)

South Africa 262/10 (77.4)R/R: 3.37
Pakistan 185/10 (49.4)R/R: 3.72
South Africa 303/10 (80.3)R/R: 3.76
Pakistan 273/10 (65.4)R/R: 4.15

एडन मार्करम (90) की बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद फिलेंडर की आक्रामक गेंदबाजी दम के पर साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट में अपनी पकड़ बनानी शुरू कर दी है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका पहली पारी में 262 रन ही बना सकी, लेकिन फिलेंडर ने दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान की पहली पारी में 17 रन पर दो विकेट चटका दिए. स्टंप होने तक इमाम उल हक 10 रन पर बनाकर मोहम्मद अब्बास के साथ टिके हुए हैं.

इन चार बल्लेबाजों ने संभाली साउथ अफ्रीकन पारी


पाकिस्तान गेंदबाजों के सामने मेजबान की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और 6 रन पर ही कप्तान डीन एल्गर 5 के रूप में पहला विकेट गंवा दिया था. लेकिन इसके बाद मार्करन, हाशिम अमला (41), ब्रूयन (49) और हमजा (41) के शानदार पारी के दम में साउथ अफ्रीका सम्माजनक स्कोर तक पहुंच पाई. इनके अलावा पांच बल्लेबाज दोहरे अंक को भी नहीं छू पाए. डि कॉक सिर्फ 18 रन ही बना सके. फहीम ने 3 विकेट लिए. जबकि मोहम्मद आमिर, मोहम्मद अब्बास और हसन अली को दो दो सफलता मिली. शादाब खान को एक सफलता मिली.