view all

आखिर इतने नाराज क्यों हो गए पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद!

बीच मुकाबले में रॉस टेलर ने अंपायर से की मोहम्मद हफीज के 'चकर' होने की शिकायत

FP Staff

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को मैदान और उसके बाहर बेहद शांत स्वभाव का कप्तान माना जाता है लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला में एक वाकिया ऐसा हुआ जिसने शांत सरफराज को भी गुस्सा दिला दिया. दरअसल सरफराज को गुस्सा न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर की उस हरकत पर आया जिसमें उन्होंने पाकस्तान के गेंदबाज मोहम्मद हफीज पर ‘चकर’ होने का आरोप लगाया.


टेलर ने मैच के दौरान हाथ से इशारा करके अंपायर को बताया तो हफीज गेंदबाजी के दौरान चकिंग कर रहे हैं. टेलर की इस हरकत के सरफराज नाराज हो गए और लंबे वक्त तक अंपायर से बात करते रहे. मैच के बाद सरफराज का कहना था कि टेलर को ऐसी हरकत नहीं करनी चाहिए थी. उनका कहना था, ‘ टेलर का काम बल्लेबाजी करना है उन्हें उसी पर फोकस करना चाहिए. उनकी ये हरकत खेल भावना के खिलाफ है.’

हफीज ने इस में छह ओवर डाले जुसमें उन्होंने कुल 23 रन दिए वहीं टेलर ने 80 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को 47 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. हफीज को इससे पहले तीन बार उनके गैरकानूनी बॉलिंग एक्शन की वजह से सस्पेंड किया जा चुका है.