view all

Pakistan vs New Zealand, 1st Test : हसन अली और यासिर शाह का न्यूजीलैंड पर कहर, जीत के करीब पाकिस्तान

176 रन के लक्ष्य के सामने पाकिस्तान की विश्वसनीय शुरुआत, तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 37 रन बनाए

FP Staff

हसन अली अली (45 रन देकर पांच विकेट) और यासिर शाह (110 रन देकर पांच विकेट) की उम्दा गेंदबाजी की मदद से पाकिस्तान ने अबु धाबी में  शेख जायेद स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को न्यूजीलैंड को उसकी दूसरी पारी में 249 रन पर समेट दिया. जिसके बाद पाकिस्तान को जीत के लिए 176 रन का लक्ष्य मिला है.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक आठ ओवर में बिना किसी नुकसान के 37 रन बना लिए हैं. सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक 25 और मोहम्मद हफीज आठ रन बनाकर खेल रहे हैं. पाकिस्तान को जीत के लिए 139 रन की जरूरत है जबकि दो दिन का खेल बचा हुआ है.


न्यूजीलैंड ने अपने कल के स्कोर एक विकेट पर 56 रन से आगे खेलना शुरू किया और तीसरे दिन उसकी पूरी टीम अपनी दूसरी पारी में 249 रन पर ऑलआउट हो गई. न्यूजीलैंड की तरफ से बीजे वाटलिंग (59) और हेनरी निकोल्स (55) ने पांचवें विकेट के लिए 112 रन जोड़े, लेकिन उसने आखिरी छह विकेट 29 रन के अंदर गंवा दिए

दूसरा टेस्ट मैच दुबई में 24 नवंबर से जबकि तीसरा मैच अबु धाबी में तीन दिसंबर से खेला जाएगा।