view all

PAK vs AUS: कनपटी पर बाउंसर लगने के बाद अस्पताल पहुंचे पाकिस्तानी कप्तान सरफराज

मैच के तीसरे दिन पीटर सिडले की बाउंसर लगी थी सरफराज को

FP Staff

आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहने के बाद पाकिस्तान ने दूसरा मैच् 373 रन के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया है. आॅस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 500 के अधिक का लक्ष्य रखने के बाद पाकिस्तान टीम ने पहले ही सत्र में अपनी जीत को पुख्ता कर लिया था. चौथे दिन की शुरुआत मैदान पर पाकिस्तान टीम ने भले ही अच्छी की हो, लेकिन मैदान के बाहर उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही.टीम के कप्तान सरफराज अहमद को कपनटी पर गेंद लगने के बाद शुक्रवार को हॉस्पिटल ले जाया गया और उनकी गैर मौजूदगी में असद शाफिक ने टीम की अगुआई की और मोहम्मद रिजवान ने विकेटकीपिंग की. दरअसल मैच के तीसरे दिन पीटर सिडले की उठती गेंद सरफराज की बाईं कनपटी के कनपटी के पास हेलमेट पर लग गई थी, जिस कारण गेंद तेजी से हेलमेट पर लगने के कारण हेलमेट का झटका लगा और उस झटके ने पाकिस्तानी कप्तान को भी हिला के रख दिया.

इसके बाद मैच के चौथे दिन शुक्रवार को सरफराज ने सिरदर्द होने की शिकायत की, जिसके बाद ऐहतियात के तौर पर स्कैन करवाने उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. सरफराज ने दूसरी पारी में 81 रन बनाए थे और वही पहली पारी में 94 रन बनाए थे. दोनों ही बार वह शतक पूरा करने से चूक गए.